रायपुर में अब हर गली-सड़क पर होगी निगरानी: 57 सड़कों पर लगेंगे 168 नए हाईटेक कैमरे, सीधे घर पहुंचेगा चालान

Raipur Traffic Surveillance: रायपुर में अब हर गली-सड़क पर होगी निगरानी, 57 सड़कों पर लगेंगे 168 नए हाईटेक कैमरे, सीधे घर पहुंचेगा चालान

Raipur Traffic Surveillance

Raipur Traffic Surveillance: अब राजधानी रायपुर में किसी भी तरह का अपराध (Crime) करना आसान नहीं रहेगा। शहर को पूरी तरह निगरानी में लाने के लिए 57 नई सड़कों पर 168 से अधिक सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे पहले शहर में पहले से ही 1240 कैमरे सक्रिय हैं, जो ट्रैफिक नियम उल्लंघन से लेकर हादसों तक की पल-पल की रिपोर्ट कंट्रोल रूम तक पहुंचा रहे हैं।

अब शहर की सड़कों पर गाड़ी अगर 45 किलोमीटर प्रति घंटा (km/hr) से अधिक की रफ्तार से चलाई तो सीधे ई-चालान (E-challan) घर पहुंच जाएगा। इसके लिए स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा (Speed Violation Detection Camera) लगाए जा रहे हैं। शहर के सात बड़े रास्तों पर कुल 58 कैमरे इस काम के लिए लगेंगे, जो सिर्फ स्पीड पर नजर रखेंगे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में Axis Bank की शाखा में धोखाधड़ी: ग्राहकों की FD से पैसे निकाल बैंक अधिकारी फरार, लोगों के करोड़ों डूबे

आउटर एरिया भी निगरानी में

Odisha: Police calls for sharing IP addresses of private CCTVs | Today News

इस बार जिन जगहों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं, वे अब तक सीसीटीवी की पहुंच से बाहर थीं। मतलब अब हर मुख्य सड़क, गली और चौक-चौराहा ‘तीसरी आंख’ की जद में रहेगा। आउटर इलाकों में भी एनएचएआई (NHAI) 70 से ज्यादा कैमरे लगाएगा। इससे ना केवल शहर बल्कि आउटर सड़कों पर भी निगरानी सुनिश्चित होगी।

कहां-कहां लगेंगे नए कैमरे?

शास्त्री चौक, कलेक्टोरेट गार्डन, रेलवे स्टेशन, तेलीबांधा, मालवीय रोड, एमजी रोड, लोहार चौक, एलआईसी ऑफिस पंडरी, मोवा थाना, दलदल सिवनी मोड़ और अशोका रतन कॉलोनी समेत कुल 41 प्रमुख सड़कों पर फिक्स्ड कैमरे लगाए जा रहे हैं।

रायपुर रेलवे स्टेशन में कार पार्किंग की जगह पड़ रही कम, ट्रैफिक जाम की  समस्या | Patrika News | हिन्दी न्यूज

क्या है थ्री-ई सिस्टम?

यह सिस्टम थ्री-ई (THE-E) यानी इंफोर्समेंट (Enforcement), ई-चालान (E-challan) और ई-एजुकेशन (E-education) पर काम करता है। इसके तहत न सिर्फ नियम तोड़ने पर कार्रवाई होती है बल्कि ट्रैफिक जागरूकता को भी बढ़ावा दिया जाता है।

नवा रायपुर में भी होगा हाईटेक कंट्रोल रूम

नवा रायपुर में योजना के पहले चरण में 128 कैमरे लगाए गए हैं। दूसरे चरण में 230 और कैमरे लगाए जाएंगे। इनके लिए अलग कंट्रोल रूम भी बनाया जा चुका है। अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सड़क हादसों को कम करने और शहर को सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है।

वहीं रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और जल्द ही 57 से ज्यादा सड़कों पर कैमरे लगेंगे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी बारिश की रफ्तार: रायपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे भारी वर्षा की चेतावनी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article