रायपुर में आबकारी विभाग की सात जगहों पर छापेमारी: 81 लीटर से ज्यादा अवैध शराब और 2 एक्टिवा वाहन जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Excise Department Action: रायपुर में आबकारी विभाग की सात जगहों पर छापेमारी, 81 लीटर से ज्यादा अवैध शराब और 2 एक्टिवा वाहन जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Excise Department Action

Raipur Excise Department Action: रायपुर (Raipur) जिले में अवैध शराब (Illegal Liquor) के खिलाफ आबकारी विभाग (Excise Department) की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। यह अभियान प्रभारी आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक श्यामलाल धावड़े (Shyamalal Dhawde), कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह (Dr. Gaurav Singh) और उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा (Ramkrishna Mishra) के निर्देश पर चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने किया सुसाइड: फांसी लगाकर दी जान, विभागीय अफसरों पर लग रहा ये गंभीर आरोप

बड़ी मात्रा में शराब और वाहन जब्त

publive-image

विभाग को सूचना मिली थी कि जिले के अलग-अलग इलाकों में अवैध शराब का परिवहन और भंडारण हो रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विभाग ने भरेंगाभाठा, तिल्दा, खोला, पिरदा, तुलसी-2, संतोषीनगर और राठौर चौक में छापेमारी की।

  • भरेंगाभाठा (Bherengabhatta) में जानकी रात्रे के पास से 30 पाव देशी मसाला शराब और एक एक्टिवा जब्त की गई।

  • तिल्दा (Tilda) में सकुन तिवारी के घर से 51 पाव शराब बरामद हुई।

  • ग्राम खोला (Khola) में जोहन धृतलहरे के घर से 47 पाव,

  • पिरदा (Pirda) में सुरजीत टांडे से 91 पाव,

  • राठौर चौक (Rathore Chowk) पर मोहित बघेल से 40 पाव और एक एक्टिवा,

  • तुलसी-2 (Tulsi-2) में रंजन जांगड़े के घर से 52 पाव,

  • संतोषीनगर (Santoshi Nagar), वार्ड 59 में उमेश जोशी से कुल 140 पाव देशी मसाला शराब जब्त की गई।

सभी आरोपी जेल भेजे गए

इन सभी मामलों में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत सात प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कुल 81.19 बल्क लीटर शराब और दो दोपहिया वाहन जब्त किए गए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जनता से सहयोग की अपील

आबकारी विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। विभाग की सतत निगरानी और सख्त रवैये से यह संदेश साफ है कि अवैध कारोबारियों के लिए अब कोई राहत नहीं।

यह भी पढ़ें: सीएम साय ने बरगद पेड़ के नीचे लगाई जनचौपाल: खैरागढ़ के झूरानदी में ग्रामीणों से खुलकर किया संवाद, कई घोषणाएं की

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article