Raipur Police Action: राजधानी रायपुर (Raipur) में युवाओं में तेजी से फैलते नशे के प्रचलन (Drug Abuse) पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने गुरुवार को बड़ा अभियान चलाया। एएसपी क्राइम संदीप मित्तल (ASP Crime Sandeep Mittal) के नेतृत्व में पुलिस की 20 से अधिक टीमों ने शहरभर के 200 से अधिक दुकानों, गुमटियों और ठेलों पर एकसाथ छापेमारी की।
अभियान में गोगो पेपर (Gogo Paper), ई-सिगरेट (E-Cigarette), हुक्का फ्लेवर (Hookah Flavour), चिलम (Chillum), गुटखा (Gutkha) और अन्य प्रतिबंधित नशीली सामग्री जब्त कर उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
किसके निर्देश पर हुई कार्रवाई?
यह पूरा अभियान पुलिस महानिरीक्षक और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह (Dr. Lal Umed Singh, SSP Raipur) के निर्देशन में चलाया गया। शहर के प्रमुख इलाकों राजेंद्र नगर, टिकरापारा, गुढ़ियारी, पंडरी, खमतराई, आजाद चौक, सरस्वती नगर और तेलीबांधा को शामिल किया गया।
जब्त की गई सामग्री की सूची-
-
2600 नग गोगो पेपर
-
400 नग रोल पेपर
-
550 नग चिलम
-
10 पैकेट हुक्का फ्लेवर
-
25 नग हुक्का उपकरण
-
04 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट
-
200 पाउच गुटखा
-
04 नग सिगार
11 लोगों पर एफआईआर दर्ज
नशे का सामान बेचते पाए गए 11 दुकानदारों के खिलाफ संबंधित थानों में कोटपा एक्ट (COTPA Act) और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं। संबंधित दुकानों को बंद कराने की कार्रवाई भी की गई।
गोगो पेपर के डीलर के गोदाम पर भी छापा
शंकर नगर स्थित K.K. ट्रेडर्स के गोदाम में भी छापा मारा गया, जहां से 6000 नग गोगो पेपर बरामद किए गए। गोदाम संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी नशे का अवैध कारोबार दिखे, तो वे तुरंत 94792-16156, 94792-11933 या 1933 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह और एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी परेश पांडे के संयोजन में यह अभियान भविष्य में और भी सख्ती से जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: बस्तर की नक्सल पट्टी में दौड़ेगी विकास की रेल: अंतिम चरण में कोठागुडेम-किरंदुल लाइन का सर्वे, 138 किमी लंबा रेलमार्ग