रायपुर विकास प्राधिकरण: मिडिल क्‍लास को इन योजनाओं में प्रॉपर्टी खरीदने पर मिलेगी 30-50% की छूट, मात्र इतने माह का समय

Raipur Vikas Pradhikaran Offer, Property Rates in Raipur, Flats update; संचालक मंडल के द्वारा आयोजित बैठक में यह भी निर्णय हुआ है कि 2007 में कम इनकम वाले हितग्राहियों के लिए आवंटित फ्लैट्स, जो बाद में निरस्त हो गए थे।

Raipur Vikas Pradhikaran Offer

Raipur Vikas Pradhikaran Offer

Raipur Vikas Pradhikaran Offer: छत्‍तीसगढ़ रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) ने मिडिल क्‍लास के लोगों के लिए बड़ा प्‍लान बनाया है। मिडिल क्‍लास को बकाया राशि के भुगतान पर बड़ी छूट का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्‍ताव के अनुसार बकायादार एकमुश्त राशि का भुगतान करेंगे तो उन्‍हें आवासीय योजनाओं (CG PM Awas Yojana 2024 Upadet) में 50 प्रतिशत की छूट और व्यावसायिक योजनाओं में 30 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी।

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (CG PM Awas Yojana 2024 Upadet) के फ्लैट्स पर रखरखाव और जलकर के सरचार्ज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। आरडीए के द्वारा यह ऑ‍फर मात्र 31 मार्च 2025 तक दिया जाएगा। यह फैसला आवास (Property Rates in Raipur) एवं पर्यावरण सचिव और रायपुर विकास प्राधिकरण (Raipur Vikas Pradhikaran Offer) अध्यक्ष अंकित आनंद की अध्यक्षता में लिया गया। इसको लेकर संचालक मंडल की बैठक हुई थी। बैठक में आरडीए के अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

पुराने हितग्राहियों को दूसरी बार मौका

CG PM Awas Yojana 2024

संचालक मंडल के द्वारा आयोजित बैठक में यह भी निर्णय हुआ है कि 2007 में कम इनकम वाले हितग्राहियों (Raipur Vikas Pradhikaran Offer) के लिए आवंटित फ्लैट्स(Property Rates in Raipur), जो बाद में निरस्त हो गए थे। अब उन लोगों को फिर से बहाल करेंगे। इसी के साथ ही जिन फ्लैट्स (CG PM Awas Yojana 2024 Upadet) की बकाया राशि है, उनका आवंटन बहाल करने बकाया राशि पर 12 प्रतिशत सरचार्ज के साथ एकमुश्त भुगतान करने पर फ्लैट्स फिर से आवंटित किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में बनाए जाएंगे 8 लाख 46 हजार 931 घर, PM आवास योजना में मिली स्वीकृति

छूट से मिडिल क्‍लास को मिलेगा आशियाना

रायपुर विकास प्राधिकरण (Raipur Vikas Pradhikaran Offer) के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (CG PM Awas Yojana 2024 Upadet) और व्‍यावसायिक योजनाओं के हितग्राहियों को अलग-अलग नियम शर्तों के साथ छूट दी जाएगी। इसका फायदा राजधानी के मिडिल क्‍लास के रहवासियों को मिलेगा। अब वे भी अपने सपने के आशियाने (Property Rates in Raipur) में रहेंगे। उन्‍हें शासन की ओर से विशेष छूट प्रदान की जाएगी। इसकी समय अवधि भी चार माह तय की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: PM Awas Yojana 2024: एक साल के अंदर ही बनाना होंगे 8.40 लाख प्रधानमंत्री आवास, केंद्र सरकार ने तय की समय सीमा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article