हाइलाइट्स
- रायपुर पुलिस ने साइबर अपराध पर की बड़ी कार्रवाई
- पुलिस ने 101 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में साइबर क्राइम के केस थे दर्ज
CG Cyber Crime: रायपुर रेंज में साइबर अपराधों (Cyber Crimes) को रोकने के लिए पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया। आईजी (IG) अमरेश मिश्रा के निर्देश पर इस ऑपरेशन में 101 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर देश के अलग-अलग राज्यों में 930 से ज्यादा साइबर क्राइम केस दर्ज थे। पुलिस ने इन आरोपियों के बैंक खातों में जमा 1.06 करोड़ रुपये की ठगी की राशि को होल्ड किया। इससे पहले भी पुलिस 98 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
रायपुर के थाना टिकरापारा, सिविल लाइन, गंज, कोतवाली और आजाद चौक में साइबर अपराधों की रिपोर्ट दर्ज थीं। पुलिस ने इन मामलों की जांच के लिए संदिग्ध बैंक खातों, डिजिटल लेन-देन, और फर्जी ऐप्स के जरिए ठगी से जुड़े साक्ष्य जुटाए।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में इस दिन जनसभा को करेंगे संबोधित PM मोदी: 33 हजार करोड़ की देंगे सौगात, CM साय ने सभा स्थल का किया दौरा
म्यूल अकाउंट और ठगी का नेटवर्क
आरोपी अपने बैंक खातों को किराए पर देते थे और ठगी की रकम पर 10-20% कमीशन लेते थे। इनमें म्यूल अकाउंट (Mule Accounts) का इस्तेमाल होता था, जिनमें संदिग्ध ट्रांजैक्शन होते थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कई ने फर्जी ऐप्स, क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) निवेश और गूगल रिव्यू टास्क (Google Review Task) के जरिए लोगों को ठगा।
प्रमुख मामले
-
थाना आजाद चौक: इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के 21 म्यूल अकाउंट पर FIR (अपराध क्रमांक 78/25)।
-
थाना गंज: कर्नाटका बैंक (Karnataka Bank) के 41 म्यूल अकाउंट पर FIR (अपराध क्रमांक 79/25)।
-
थाना टिकरापारा: रत्नाकर बैंक (RBL Bank) के 54 म्यूल अकाउंट पर FIR (अपराध क्रमांक 229/25)।
-
थाना कोतवाली: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के 41 म्यूल अकाउंट पर FIR (अपराध क्रमांक 45/25)।
-
थाना सिविल लाइन: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के 128 म्यूल अकाउंट पर FIR (अपराध क्रमांक 129/25)।
ऑपरेशन में 20 से अधिक टीमों को किया गया शामिल
इस ऑपरेशन में 20 से अधिक टीमों को शामिल किया गया, जिसमें 200 से अधिक पुलिसकर्मी लगे थे। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (Anti-Crime and Cyber Unit) की भी अहम भूमिका रही।
पुलिस ने कहा कि साइबर अपराध नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। ठगी की रकम के बारे में जांच जारी है और पीड़ितों का धन लौटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CG CBI Raid: भूपेश बघेल के बयान पर BJP नेता संजय श्रीवास्तव का पलटवार, कहा- अब जनता झूठे प्रपंचो में फंसने वाली नहीं