CG Congress Vs ED: ईडी के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप, रायपुर कांग्रेस नेता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई शिकायत

Chhattisgarh (CG) Raipur Congress Leader ED Harassment Case; ईडी (Enforcement Directorate) के एक अधिकारी पर कांग्रेसी नेता हेमंत चंद्राकर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में बीती रात शिकायत दर्ज कराई है।

CG Congress Vs ED

CG Congress Vs ED

हाइलाइट्स 

  • कांग्रेसी नेता ने ED पर प्रताड़ना का आरोप
  • भूपेश बघेल के खिलाफ गवाही का दबाव
  • कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

CG Congress Vs ED : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के एक अधिकारी पर कांग्रेसी नेता हेमंत चंद्राकर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में बीती रात शिकायत दर्ज कराई है। हेमंत ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि पूछताछ (interrogation) के दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, साथ ही मारपीट भी की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ईडी अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ गवाही देने के लिए दबाव बना रहे हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1972897269080007072

पूछताछ के नाम पर प्रताड़ना

रोहणीपुरम स्थित कंचनगंगा कॉलोनी के निवासी हेमंत चंद्राकर ने पुलिस को बताया कि वे 29 सितंबर को सुबह 10:30 बजे प्रवर्तन निदेशालय रायपुर कार्यालय में पूछताछ के लिए गए थे। पूछताछ करीब 8:30 बजे रात तक चली, जिसके बाद उन्हें अगले दिन फिर से आने को कहा गया। हेमंत ने शिकायत में यह भी कहा कि इस दौरान न केवल मानसिक दबाव डाला गया बल्कि शारीरिक प्रताड़ना भी की गई।

[caption id="attachment_905350" align="alignnone" width="1142"]CG Congress Vs ED व्यापारी हेमंत चंद्राकर[/caption]

उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें कहा गया कि वे स्वीकार करें कि भूपेश बघेल के करीबी सहयोगी विजय भाटिया, रामगोपाल अग्रवाल, आशीष वर्मा, मंदीप चावला और उनके एजेंट आदित्य अग्रवाल, शाश्वत जैन, किशोर चंद्राकर, सतपाल सिंह छाबड़ा को कमीशन देकर काम किया गया है। इस दबाव में ईडी अधिकारी ने न केवल हेमंत को बल्कि उनके परिवार को भी उत्पीड़ित करने की कोशिश की।

पढ़े शिकायत की कॉपी

publive-imagepublive-image

अवैध बयान दर्ज कराने का आरोप

हेमंत चंद्राकर ने आरोप लगाया कि ईडी अधिकारी जानबूझकर उनके और उनके परिवार के खिलाफ अवैध तरीके से बयान लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस से इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1972911158622347342

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में ED पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ED व्यापारी वर्ग को निशाना बनाकर पूछताछ के नाम पर बेरहमी से पीट रही है और दबाव डाल रही है कि उनका और अन्य नेताओं का नाम लिया जाए। बघेल ने रायपुर में व्यापारी हेमंत चंद्राकर से मारपीट का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही और न ही मेडिकल रिपोर्ट दे रही है। उन्होंने इसे “ED की गुंडागर्दी और सरकार का संरक्षण” करार दिया।

ये भी पढ़ें:  CG Navratri Special Train: यात्रियों के लिए राहत! बिलासपुर-कोरबा और डोंगरगढ़-इतवारी के बीच चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

थाने में दर्ज हुई शिकायत

कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने कहा कि शिकायत उनके पास कल देर रात दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की सक्रियता इस मामले की गंभीरता को दर्शाती है, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी के खिलाफ प्रताड़ना जैसे आरोप राजनीति और कानून व्यवस्था के बीच तनाव की झलक पेश करते हैं। इस शिकायत के चलते यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को दबाने के लिए किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  CG High Court: श्मशान घाटों की बदहाली पर हाईकोर्ट की सख्ती, अंतिम विदाई का सम्मान जरूरी, राज्य सरकार को सुधार के निर्देश

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल  News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article