रायपुर में केंद्रीय जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई: तीन मोबाइल कंपनियों पर फर्जी आईटीसी से करोड़ों के कर चोरी का आरोप

Raipur Fake ITC Scam: रायपुर में केंद्रीय जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन मोबाइल कंपनियों पर फर्जी आईटीसी से करोड़ों के कर चोरी का आरोप

CGST Transfer

Raipur Fake ITC Scam: रायपुर (Raipur) में मोबाइल फोन कारोबार से जुड़ी तीन कंपनियों पर केंद्रीय जीएसटी (Central GST) विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोप है कि इन कंपनियों ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये के जीएसटी (GST) की चोरी की।

जांच में सामने आया कि रायपुर स्थित मेसर्स श्री मंगलम टेलीकॉम एलएलपी (M/s Shri Mangalam Telecom LLP), मेसर्स मंगलम ट्रेडर्स (M/s Mangalam Traders) और मेसर्स श्री मंगलम कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड (M/s Shri Mangalam Communication Pvt. Ltd.) मुख्य रूप से एप्पल (Apple) ब्रांड के मोबाइल फोन का व्यापार करती हैं।

यह भी पढ़ें: रायपुर में 1000 फ्लैट की केंद्रीय आवासीय परियोजना को मिली मंजूरी: सरकारी कर्मचारियों को आधुनिक और किफायती घर मिलेंगे

फरीदाबाद से जुड़ा फर्जी बिलिंग नेटवर्क

ये कंपनियां फरीदाबाद (Faridabad) स्थित मेसर्स बालाजी मोबाइल एडिशन (M/s Balaji Mobile Edition) से जुड़े एक नेटवर्क के माध्यम से फर्जी बिलिंग और आईटीसी घोटाले में लिप्त पाई गईं।

करोड़ों का फर्जी आईटीसी

जांच में खुलासा हुआ कि तीनों कंपनियों ने बालाजी मोबाइल एडिशन के फर्जी चालानों के आधार पर लगभग ₹4 करोड़ का अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लिया था। इनमें से ₹98 लाख रुपये की राशि डीआरसी-03 (DRC-03) के जरिए पहले ही जमा कराई जा चुकी है। शेष कर, ब्याज और जुर्माना जल्द अदा करने का आश्वासन कंपनियों ने दिया है।

अफसरों की अगुवाई में हुई कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई केंद्रीय जीएसटी के प्रिंसिपल कमिश्नर पराग बोलकर (Principal Commissioner Parag Bolkar), जॉइंट कमिश्नर बीएन संदीप (Joint Commissioner BN Sandeep) और असिस्टेंट कमिश्नर मिर्जा शाहिद बेग (Assistant Commissioner Mirza Shahid Beg) के निर्देशन में हुई। करीब 10 अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर दस्तावेज और साक्ष्य जब्त किए।

यह भी पढ़ें: खैरागढ़ में स्कॉर्पियो से चार करोड़ से ज्यादा नकद बरामद: गुप्त चेंबर से निकला करोड़ों का कैश, हवाला कारोबार की आशंका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article