रायपुर AIIMS में रैगिंग: सीनियर्स ने MBBS के जूनियर्स को ठंड में बाहर घुमाया, जानें फिर छात्राओं के साथ क्‍या हुआ?

CG Raipur AIIMS Ragging Case: सीनियर्स ने MBBS के जूनियर्स को ठंड में बाहर घुमाया, जानें फिर छात्राओं के साथ क्‍या हुआ?

CG Raipur AIIMS Ragging Case/ AIIMS college

CG Raipur AIIMS Ragging Case

CG Raipur AIIMS Ragging Case: छत्‍तीसगढ़ के मेकाहारा हॉस्पिटल में जूनियर्स छात्रों के साथ रैगिंग की घटना के बाद अब रायपुर एम्‍स में भी यही मामला सामने आया है। जहां AIIMS के सीनियर्स ने जूनियर्स छात्रों को ठंड में बाहर घुमाया। यह मामला गरमा गया है। बताया जा रहा है कि इस रैंगिंग के दौरान छात्राएं बेहोश होकर गिर गई थी।

एम्‍स में सीनियर्स छात्रों ने MBBS के जूनियर्स (CG Raipur AIIMS Ragging Case) छात्रों के साथ रैगिंग की। छात्रों को जब ठंड में बाहर घुमाया गया तो जूनियर छात्रों ने इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर की। उक्‍त शिकायत के बाद सोसाइटी अगेंस्ट वायलेंस इन एजुकेशन की लीगल हेड मीरा कौर पटेल का आरोप है कि कॉलेज की इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

2023 बैच के हैं ये छात्र

रायपुर AIIMS में रैगिंग (CG Raipur AIIMS Ragging Case) की घटना का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। सीनियर्स ने MBBS 2023 बैच के छात्रों के समूह के साथ हुई रैगिंग की घटना को अंजाम दिया है। जूनियर स्टूडेंट्स ने रैगिंग की शिकायत हेल्पलाइन नंबर और एंटी रैगिंग के लिए काम करने वाली संस्थाओं से की है।

मेल में बताया उनके साथ हुई रैगिंग

जानकारी के अनुसार रायपुर (CG Raipur AIIMS Ragging Case) एम्स से किसी स्टूडेंट से एक ई-मेल मिला है, जिसमें बताया गया है कि उनके साथ रैगिंग हुई है। कॉलेज की इस घटना को बहुत गंभीरता से नहीं ले रहा है। यह आरोप है कि पीड़ित छात्रों ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: महासमुंद नगर पालिका में विवाद: समर्थकों के साथ दफ्तर पहुंचे पूर्व पार्षद पर अध्‍यक्ष और सभापति ने लगाया मारपीट का आरोप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article