हाइलाइट्स
रायपुर सांसद ने लोकसभा में पूछा था सवाल
दस साल में 999 किमी रेल लाइन हुई शुरू
प्रदेश में जारी 25 प्रोजेक्ट जल्द पूरे होंगे
Railway Projects: छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास कार्यों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य में 2,731 किलोमीटर लंबाई की 25 रेलवे परियोजनाओं (Railway Projects) पर 37,018 करोड़ रुपये की लागत से कार्य चल रहा है। इनमें से 882 किलोमीटर का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। यह जानकारी रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न के जवाब में दी गई।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में स्वीकृत रेलवे (Railway Projects) परियोजनाओं, उनकी प्रगति, लंबित परियोजनाओं के कारण और नई रेलगाड़ियों की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी मांगी थी। रेल मंत्री ने बताया कि वर्ष 2009-14 की तुलना में 2014-24 के दौरान नई रेल लाइनों की कमीशनिंग 15 गुना बढ़ी है। वर्ष 2009-14 में केवल 32 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई गई थी, जबकि 2014-24 में 999 किलोमीटर रेल लाइन चालू की गई। रेलवे बजट आवंटन भी वर्ष 2009-14 में 311 करोड़ रुपये प्रति वर्ष से बढ़कर 2024-25 में 6,922 करोड़ रुपये हो गया है, जो 22 गुना वृद्धि दर्शाता है।
समस्याओं के समाधान के लिए उठाए रेलवे ने कदम

रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे परियोजनाओं (Railway Projects) की प्रगति भूमि अधिग्रहण, वन स्वीकृतियों, राज्य सरकार की लागत भागीदारी, जनोपयोगी सेवाओं के स्थानांतरण, कानूनी और जलवायु परिस्थितियों जैसी कई बाधाओं पर निर्भर करती है। इन चुनौतियों को दूर करने के लिए रेलवे मंत्रालय ने कई कदम उठाए हैं जैसे-
परियोजनाओं की प्राथमिकता तय करना।
बजट आवंटन बढ़ाना।
निगरानी तंत्र को मजबूत करना।
राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करना।
ये खबर भी पढ़ें: CG होली स्पेशल: कोरबा के इस गांव में 150 साल से होली के दिन दहशत में रहते हैं ग्रामीण, इस हादसे का डर आज भी कायम
प्रदेश में नई रेलगाड़ियों की मांग
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर (Railway Projects) से जबलपुर, इंदौर, हैदराबाद और जयपुर के लिए नई रेलगाड़ियों की मांग की है। इस पर रेल मंत्री ने बताया कि नई रेलगाड़ियों का संचालन यात्रियों की मांग, परिचालन व्यवहार्यता और नेटवर्क की जरूरतों के आधार पर किया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ से 8 नई गाड़ियां शुरू की गई हैं और 8 सेवाओं का विस्तार किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Chandra Grahan in March 2025: होली के दिन चंद्र ग्रहण का विशेष संयोग, जानिए ग्रहण के समय क्या करें और क्या नहीं