CG Railway Bharti: रेलवे में 5810 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, बिलासपुर डिवीजन में सबसे अधिक पोस्ट, जानें पूरी डिटेल

CG Railway Bharti : रेलवे में 5810 पदों पर भर्ती निकली है। स्टेशन मास्टर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, गुड्स ट्रेन मैनेजर समेत कई पदों के लिए आवेदन 20 नवंबर तक किए जा सकते हैं।

CG Railway Bharti 2025

CG Railway Bharti 2025

CG Railway Bharti 2025 : रेलवे ने इस बार 5810 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें स्टेशन मास्टर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, ट्रैफिक असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टायपिस्ट और सीनियर क्लर्क कम टायपिस्ट जैसे कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2025 है और इस तिथि तक अभ्यर्थी का स्नातक होना अनिवार्य है।

ग्रेजुएशन अनिवार्य, अंतिम वर्ष के छात्र नहीं कर पाएंगे आवेदन

इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है। जिन अभ्यर्थियों का यूजी फाइनल ईयर का रिजल्ट अभी नहीं आया है, वे इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। रेलवे ने कहा कि अंतिम तिथि तक स्नातक प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके साथ ही, अंग्रेजी और हिंदी में टाइपिंग दक्षता भी अनिवार्य है।

बिलासपुर डिवीजन में सबसे अधिक पद, अन्य डिवीजनों में वैकेंसी

CG Railway Bharti 2025

इस भर्ती में सबसे अधिक पद बिलासपुर डिवीजन के लिए 864 हैं। वहीं, आरआरबी अहमदाबाद के अंतर्गत 79, अजमेर 345, कोलकाता 685, मुंबई 596, भोपाल 382 और रांची 651 पद हैं। इसके अलावा बैंगलुरू, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू-श्रीनगर, मालदा, सिकंदराबाद, सिलिगुडी, मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज और तिरुवनंतपुरम में भी वैकेंसी है।

पिछली भर्ती के मुकाबले पदों में बदलाव

पिछली बार 2024 में 8113 पदों की भर्ती हुई थी। इस बार पदों की संख्या 2303 कम होकर 5810 रह गई है। चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के पद 1736 से घटकर 161 रह गए हैं। स्टेशन मास्टर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट और सीनियर क्लर्क के पद भी कम हुए हैं, जबकि गुड्स ट्रेन मैनेजर के पद बढ़ाए गए हैं।

ऑनलाइन आवेदन और फीस का विवरण

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 है, जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2025 है। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है, जिसमें 400 रुपए वापस मिलेंगे। महिला और अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए शुल्क 250 रुपए है।

ये भी पढ़ें:  Raipur Flight Timing: हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर! 2-5 नवंबर तक के लिए बदली फ्लाइट्स की टाइमिंग, ये उड़ानें प्रभावित

हस्ताक्षर और फॉर्म भरते समय सावधानियां

रेलवे ने आवेदन फॉर्म में हस्ताक्षर सफेद कागज पर काली स्याही से करने और कैपिटल लेटर में न लिखने की हिदायत दी है। फॉर्म में अंगूठे का इस्तेमाल करने या हस्ताक्षर में त्रुटि होने पर आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय विशेष ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: CG Boxing Ring Sharab Party:बॉक्सिंग रिंग में दारू-मुर्गा पार्टी पर हाईकोर्ट सख्त, SECR के GM से शपथ-पत्र में मांगा जवाब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article