Raigarh Tanishq Jewelery Shop Looted: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित ब्रांडेड ज्वेलरी शॉप तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। एक युवक ग्राहक बनकर दुकान में आया और लाखों रुपये की सोने की चेन लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक बड़े होटल व्यवसायी का बेटा है।
यह भी पढ़ें: बस्तर और सुकमा जिले में स्ट्रीट लाइट घोटाला: हाईकोर्ट ने लिया मामले का संज्ञान, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
कैसे हुई चोरी?
जानकारी के अनुसार, रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग पर कृष्णा कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में दोपहर करीब 12 बजे ढिमरापुर निवासी 27 वर्षीय युवक क्षितिज अग्रवाल अपनी कार से पहुंचा।
उसने कर्मचारियों से सोने की चेन दिखाने को कहा। जैसे ही कर्मचारी ने उसे चेन दिखाई, वह मौका पाकर उसे लेकर अपनी कार से फरार हो गया।
चोरी गई चेन की कीमत 4.25 लाख रुपये
तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर हर्षदीप सिंह के अनुसार, चोरी हुई सोने की चेन की कीमत लगभग 4.25 लाख रुपये है। घटना के बाद ज्वेलरी शॉप के कर्मचारियों ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक एक प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी का बेटा है। घटना के बाद इसे दबाने की कोशिश भी की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी येनु देवांगन ने बताया कि तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 309 और 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर भीषण आग: दूर तक फैला धुएं का गुबार, स्थानीय लोगों में दहशत