रायगढ़ में हाथी के हमले से 3 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत: तीन साल के मासूम को पटक कर मार डाला, कई घरों में की तोड़फोड़

Raigarh Elephant Attack: रायगढ़ में हाथी के हमले से 3 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत, तीन साल के मासूम को पटक कर मार डाला, कई घरों में की तोड़फोड़

रायगढ़ में हाथी के हमले से 3 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत: तीन साल के मासूम को पटक कर मार डाला, कई घरों में की तोड़फोड़

Raigarh Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) जिले में मानव-वन्यजीव संघर्ष का भयावह चेहरा एक बार फिर सामने आया है। लैलूंगा वन परिक्षेत्र के दो गांवों गोसाईडीह और मोहनपुर में सोमवार देर रात मादा हाथी और उसके शावक के हमले से हड़कंप मच गया। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घरों में तोड़फोड़ की गई।

गोसाईडीह गांव में 3 साल का बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था, तभी अचानक हाथी और उसका शावक वहां पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मादा हाथी ने मासूम को सूंड से उठाकर बार-बार पटका। मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। यह दृश्य देखकर गांव के लोग दहशत में आ गए।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत: बुलेट डिवाइडर से टकराई, दोस्त गंभीर हालत में भर्ती

publive-image

मोहनपुर में महिला और पुरुष की गई जान

हाथी का तांडव यहीं नहीं रुका। इसके बाद वह मोहनपुर गांव पहुंचा जहां एक महिला अपने खेत में थी। हाथी ने उसे भी जोर से पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। वहीं पास ही बने एक घर की दीवार को हाथी ने ध्वस्त कर दिया। दीवार के नीचे दबने से एक ग्रामीण की भी मौत हो गई।

कई घरों में तोड़फोड़, प्रशासन ने मौके पर डाला डेरा

publive-image

घटना के बाद वन विभाग (Forest Department) की टीम मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची। हाथी के आतंक के चलते ग्रामीणों ने रात जागकर काटी। गांववालों ने बताया कि कई घरों की दीवारें टूट चुकी हैं और मवेशी भी इधर-उधर भाग गए हैं। मृतक महिला और पुरुष मोहनपुर गांव के निवासी हैं जबकि बच्चा अंगेंकेला गांव का बताया जा रहा है।

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथी की गतिविधियों से जुड़ी किसी भी सूचना पर तुरंत विभाग को जानकारी दें। साथ ही, जंगल के किनारे बसे गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विशेष दल भी भेजे हैं।

यह भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा जिले में दूषित पानी से फैला डायरिया: हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य सचिव से मांगा जवाब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article