Raigarh Double Murder: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) जिले के पुसौर (Pussore) गांव में दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। मंगलवार सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले, तब गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला संवरा (Urmila Sanwra) और उसकी 24 वर्षीय बेटी पूर्णिमा संवरा (Purnima Sanwra) की लाश उनके घर के बरामदे में खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
आरोपी शुभम और पूर्णिमा के बीच रह चुका है प्रेम संबंध
जांच में सामने आया कि इस डबल मर्डर को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि पड़ोस में ही रहने वाला युवक शुभम सेठ (Shubham Seth) था। पुलिस के मुताबिक आरोपी शुभम और पूर्णिमा के बीच पहले प्रेम संबंध थे, लेकिन कुछ दिनों से दोनों में दूरी आ गई थी। इसी बीच पूर्णिमा की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन वो शुभम से बार-बार पैसे मांग रही थी। इसी बात से नाराज होकर शुभम ने हत्या की साजिश रची।
सोमवार रात शुभम छत के रास्ते घर में घुसा और सो रही पूर्णिमा पर लकड़ी से वार कर दिया। शोर सुनकर मां उर्मिला जाग गई तो उस पर भी हमला कर दिया। बाद में दोनों के सिर पर क्रिकेट बैट (Cricket Bat) से कई बार वार किए गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
शव घर के निर्माणाधीन हिस्से में छिपाकर हुआ फरार
वारदात को अंजाम देने के बाद शुभम ने दोनों के शव घर के निर्माणाधीन हिस्से में छिपा दिए और वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वह ट्रेन से रायपुर (Raipur) भाग गया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
घटना की जानकारी तब हुई जब मृतका की छोटी बेटी कल्पना संवरा (Kalpana Sanwra) सुबह करीब 6 बजे डांस कॉम्पिटिशन (Dance Competition) से लौटकर घर आई। उसने जब मां और बहन की हालत देखी, तो चीखकर लोगों को बुलाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
एसपी दिव्यांग पटेल (SP Divyang Patel) ने बताया कि हत्या सोमवार रात को की गई और घटनास्थल से बैट बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के पीछे के हर पहलू की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: सरगुजा में सिस्टम की लापरवाही से गई नवजात की जान: घंटों इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, घर में ही कराई डिलीवरी