रायगढ़। CG Raigar GST Raid छत्तीसगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया है। CG News जहां एक ठेले वाले के यहां जीएसटी का छापा पड़ा है। अब आप सोच रहे होंगे कि ठेले वाले ने ऐसा क्या कर दिया। तो हम आपको बता दें ठेले वाले की एक छोटी सी गलती से उसके साथ ये सब हुआ है। आखिर क्या है पूरा मामला जानते हैं।
इसलिए जीएसटी ने मारा छापा —
दरअसल राजगढ़ में ठेले पर पाव भाजी बेचने वाले युवक को अपना आधार कार्ड अपडेट करना इतना महंगा पड़ गया। जीएसटी के अधिकारी छापा मारने पहुंच गए थे। अधिकारी जब घर में दबिश देने पहुंचे को युवक का परिवार सदमे में आ गया। जीएसटी के अधिकारियों ने जीएसटी हेराफेरी का आरोप लगाया है। जिसके बाद पाव भाजी वाले दुकानदार पर एक्शन की बात कही है।
दरअसल युवक आकाश सिंह जोगी अपने पाव भाजी सेंटर के लिए ठेला बनवाने के लिए लोन लेना चाह रहा था। उसने निगम में आवेदन भी दिया था। लेकिन आधार कार्ड में बचपन का फोटो होने के कारण लोन लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद युवक ने अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए विशेष अग्रवाल नाम के व्यक्ति को दिया था। युवक ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड से जीएसटी फॉर्म खोल लिया और पैसे की हेराफेरी कर दी। जिसका पता होने पर युवक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को ज्ञापन के माध्यम से दिया है। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।