CG Rishwat Case: PWD सब इंजीनियर 21 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ठेकेदार से बिल पास कराने मांगी थी घूस

Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur(MCB) PWD Engineer Corruption Case: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब इंजीनियर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

CG PWD Engineer Corruption Case

CG PWD Engineer Corruption Case

हाइलाइट्स

  • पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • 21 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप
  • एसीबी ने घर पर भी मारी रेड

CG PWD Engineer Corruption Case: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब इंजीनियर सीपी बंजारे को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि बंजारे ठेकेदार अंकित मिश्रा से बिल पास करने के एवज में 21,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। अंबिकापुर एसीबी की टीम ने बुधवार, 29 अक्टूबर को यह कार्रवाई की, जिसके बाद आरोपी के घर पर भी तलाशी जारी है।

ठेकेदार की शिकायत पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, ठेकेदार अंकित मिश्रा ने विभाग का काम पूरा करने के बाद बिल पास कराने के लिए कई बार कार्यालय का चक्कर लगाया। इस दौरान सब इंजीनियर बंजारे ने भुगतान के लिए 21 हजार रुपए की मांग की। रिश्वत की मांग से परेशान होकर ठेकेदार ने अंबिकापुर एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और जैसे ही बंजारे ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उन्हें केमिकल लगे नोटों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।

घर पर भी रेड, संपत्ति की जांच जारी

गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने सब इंजीनियर के मनेंद्रगढ़ स्थित घर में छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान बेहिसाब संपत्ति और अवैध लेनदेन से जुड़े दस्तावेज मिलने की संभावना है। तलाशी कार्रवाई देर रात तक जारी रहने की उम्मीद है।

एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में घर बैठे बनेगा जीवन प्रमाण पत्र: सरकार ने पेंशनर्स को दी बड़ी सुविधा, मोबाइल ऐप से बना सकेंगे दस्तावेज

CG Teacher Vacancy: 146 कंप्यूटर और योगा शिक्षकों की भर्ती होल्ड, इन विषयों के कैंडिडेट्स में नाराजगी

CG Teacher Vacancy

CG Teacher Vacancy: छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले दिनों 5 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। लेकिन इसके बाद अगला आदेश जारी किया गया, जिसमें 4708 पदों पर ही भर्ती करने का नोटिफिकेशन दिया गया। योगा और कंप्यूटर एजुकेशन के 146 शिक्षकों की भर्ती होल्ड पर रख दी गई। इससे इन विषयों में टीचर बनने की आस लगाए कैंडिडेट्स को बड़ा झटका लगा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article