CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक आयोजनों के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश, भीड़ और स्थल के आधार पर दो श्रेणियां तय

CG Public Event Guidelines News; छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर पंडाल, जुलूस और रैली जैसे आयोजनों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 500 लोगों तक छोटे आयोजन और 500 से अधिक भीड़ या 5000 वर्ग फीट से बड़े आयोजन बड़े माने जाएंगे।

CG Guidelines News

CG Guidelines News

हाइलाइट्स

  • पंडाल, जुलूस, रैली के लिए नए नियम
  • छोटे आयोजनों में होंगे 500 लोग या 5000 वर्ग फीट
  • बड़े आयोजनों में 500+ लोग या बड़ा क्षेत्रफल

CG Public Event Guidelines News : राज्य शासन ने सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले पंडाल, जुलूस, रैली और अन्य छोटे-बड़े आयोजनों को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों में आयोजनों को भीड़ और स्थल के आकार के आधार पर दो श्रेणियों में बांटा गया है।

छोटे और बड़े आयोजन की परिभाषा तय

जारी आदेश के मुताबिक -

  • छोटे आयोजन: ऐसे कार्यक्रम जिनमें 500 तक लोग शामिल हों और जिनका क्षेत्रफल 5000 वर्ग फीट तक हो।
  • बड़े आयोजन: ऐसे कार्यक्रम जिनमें 500 से अधिक लोग हों या क्षेत्रफल 5000 वर्ग फीट से अधिक हो।

क्यों जरूरी हैं दिशा-निर्देश

त्योहारी सीजन और लगातार बढ़ते आयोजनों को देखते हुए शासन ने यह कदम उठाया है। इससे सुरक्षा, यातायात, आपातकालीन प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी। आदेश में यह भी साफ किया गया है कि आयोजकों को निर्धारित अनुमति लेना अनिवार्य होगा। सुरक्षा मानकों, पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक रूट डायवर्जन की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। उल्लंघन की स्थिति में प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर सकेगा।

विस्तृत दिशा-निर्देश जारी

publive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-image

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Festival Trains: रायपुर-दिल्ली के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, एक और ट्रेन की सुविधा बढ़ी, जानें शेड्यूल

ये भी पढ़ें:  Chench Bhaji Powder:छत्तीसगढ़ की बेटियों ने चेंच भाजी से बनाया फॉरेंसिक पाउडर, अपराध जांच में आएगा काम, कॉपीराइट भी मिला

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article