CG PUBG Game Sucide Case: ऑनलाइन गेम पबजी के चलते छत्तीसगढ़ में फिर एक जान चली गई। मामला बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमड़ी से सामने आया है। जहां एक युवक को पबजी गेम खेलने की ऐसी लत लगी जो उसकी मौत की वजह बन गई। गेम में टास्क पूरा नहीं कर पाने के गम में युवक ने फांसी लगाकर खुद की जान दे दी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल भर्ती से जुड़े आरक्षक ने लगाई फांसी: भर्ती घोटाले मामले में संदेह में चल रही थी जांच
जंगल में फांसी लगाकर किया सुसाइड
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम दीपक कुमार है और उसकी उम्र 21 साल थी। वह गेम में टास्क पूरा नहीं कर सका और जंगल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों को उसकी बॉडी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के इस खौफनाक कदम से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।
आपको बता दें कि पबजी गेम के चलते सुसाइड करने का यह मामला पहला नहीं है। इससे पहले भी राज्य के धमतरी में एक दसवीं में पढ़ने वाले छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर नाराज होकर उसने जहर खा लिया था।
धमतरी में छात्र ने जहर खाकर दे दी थी जान
ये मामला धमतरी के गुहाननाला गांव का है। इस केस में भी मृतक लोकनाथ सोरी गेम खेलने का आदि था। वह मोबाइल में पबजी गेम भी खेला करता था। 9 अक्टूबर के दिन परिजनों ने उसे दिनभर मोबाइल चलाने से मना किया।
जिससे नाराज होकर वह बाहर खेत की ओर चला गया। थोड़ी देर बाद घरवालों को पता चला कि वह उल्टी कर रहा है। जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
बच्चों को वीडियो गेम की जानलेवा आदत से कैसे बचाएं
- समय-सीमा निर्धारित करें: यदि आपका बच्चा वीडियो गेम खेल रहा है, तो उसके लिए एक निश्चित समय-सीमा तय करें और यह सुनिश्चित करें कि वह उस समय सीमा के बाद गेम न खेले।
- आउटडोर गेम्स के लिए प्रेरित करें: बच्चों को घर में बैठकर वीडियो गेम खेलने के बजाय उन्हें बाहर भेजकर क्रिकेट, बैटमिंटन, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, टेनिस जैसी आउटडोर गतिविधियों के लिए प्रेरित करें। इससे न केवल उनकी फिटनेस बेहतर होगी, बल्कि वे अधिक सक्रिय भी रहेंगे।
- पेशेवर की मदद लें: यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे को वीडियो गेम की बुरी और खतरनाक लत लग चुकी है, तो सिर्फ आप ही उसे समझाने का प्रयास न करें। इस स्थिति में किसी पेशेवर काउंसलर की मदद लें और बच्चे को रोजाना काउंसलर के पास लेकर जाएं, ताकि वह सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सके।
यह भी पढ़ें: नान घोटाले की CBI जांच, EOW ने केस सौंपा: पूर्व महाधिवक्ता वर्मा, टुटेजा, आलोक की भूमिका की होगी जांच