CG Promotion News: छत्तीसगढ़ सचिवालय में अधिकारियों को मिला प्रमोशन, देखें किसे मिला कौन-सा पद?

CG Promotion News: CG Govt ने सचिवालय सेवा के अधिकारियों का प्रमोशन किया है। विनोद कुमार और शिवराज सिंह को सहायक अनुभाग अधिकारी, जबकि सुषमा शर्मा और पी. दुर्गा को अनुभाग अधिकारी बनाया गया है।

CG Promotion News

CG Promotion News

CG Promotion News: छत्तीसगढ़ शासन ने सचिवालय सेवा (Secretariat Service) के वरिष्ठ सचिवालय सहायक और सहायक अनुभाग अधिकारियों को प्रमोशन (promotion) दे दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने यह आदेश जारी किया। विनोद कुमार (मुख्यमंत्री सचिवालय) और शिवराज सिंह (गृह विभाग) को सहायक अनुभाग अधिकारी पद पर प्रमोट किया गया।

वहीं, श्रीमती सुषमा शर्मा (वित्त विभाग) और पी. दुर्गा (पशुधन विकास) को अनुभाग अधिकारी बनाया गया। यह प्रमोशन (CG Promotion News) आदेश WP(S) No.6913/2021 न्यायालयीन निर्णय के अधीन रहेगा। सभी अधिकारी वर्तमान पदस्थापना में कार्यरत रहेंगे।

CG PROMOTION NEWS

[caption id="attachment_854142" align="alignnone" width="1115"]CG PROMOTION NEWS CG PROMOTION NEWS[/caption]

ये भी पढ़ें:   CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में नदी-नाले उफान पर, रायपुर समेत कई जिलों में 8 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, जलभराव की परेशानी

ये भी पढ़ें:   CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल, बिहार-गुजरात, मुंबई, हैदराबाद जाने वालों की बढ़ी परेशानी

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article