Advertisment

CG Principal Promotion: छत्तीसगढ़ में प्राचार्य प्रमोशन को हाईकोर्ट की मंजूरी, सभी याचिकाएं खारिज, जानें HC ने क्या कहा?

CG High Court on Principal Promotion: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य शासन की प्राचार्य प्रमोशन नीति को सही ठहराते हुए सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। अब 2925 शिक्षकों की प्राचार्य पद पर पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। सरकार से जल्द पोस्टिंग आदेश जारी करने की उम्मीद है।

author-image
Shashank Kumar
CG High Court on Principal Promotion

CG High Court on Principal Promotion

CG High Court on Principal Promotion: छत्तीसगढ़ में लंबे समय से विवादों में घिरे प्राचार्य प्रमोशन को लेकर आखिरकार हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आ गया है। जस्टिस रजनी दुबे (Justice Rajni Dubey) और जस्टिस एके प्रसाद (Justice AK Prasad) की डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार की प्रमोशन नीति (Principal Policy) को वैध ठहराते हुए सभी याचिकाओं को खारिज (Petition Dismissed) कर दिया है। कोर्ट के फैसले से अब प्रदेश के हजारों शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है।

Advertisment

शिक्षा विभाग ने 30 अप्रैल को प्राचार्य प्रमोशन (CG Principal Promotion) की सूची जारी की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने 1 मई को रोक लगा दी थी। अब अदालत ने वह स्थगन आदेश भी हटा दिया (Stay Order Removed) है, जिससे 2925 व्याख्याताओं की प्राचार्य पद पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। नए सत्र की शुरुआत से पहले यह फैसला शिक्षण व्यवस्था के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

बीएड योग्यता और वरिष्ठता का मुद्दा उठा था

याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट में यह दलील दी गई थी कि बीएड को अनिवार्य मानते हुए कई वरिष्ठ शिक्षकों को दरकिनार किया गया है। साथ ही, यह भी आरोप लगाया गया था कि कोर्ट के निर्देश के बाद भी कई जगहों पर शिक्षकों को जबरन ज्वाइन करा दिया गया, जो न्यायालय की अवमानना है।

सरकार का पक्ष- नियमों के अनुसार दी गई पदोन्नति

राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि प्रमोशन (CG Principal Promotion) प्रक्रिया में सभी वर्गों के शिक्षकों के हितों का ध्यान रखा गया है। 2019 और 2025 की याचिकाओं में बीएड (B.Ed), डीएलएड (D.El.Ed) और वरिष्ठता जैसे मुद्दे शामिल थे, जिन्हें सरकार ने नियमों के अनुसार हल करने का दावा किया।

Advertisment

हाईकोर्ट ने राज्य शासन की नीति को बताया न्यायसंगत

हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच (High Court Division Bench) ने 11 जून से 16 जून तक लगातार सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित रखा था, जिसे अब सुनाया गया है। अदालत ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित प्रमोशन नीति नियम 15 (Promotion Policy Rule 15) के तहत सही है और इसमें हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने नियमों में मामूली संशोधन (Minor Revisions) का सुझाव दिया, लेकिन प्रमोशन आदेशों को वैध ठहराया।

ये भी पढ़ें:  CG Train Route Diverted: रायपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के रूट बदले, अब इस रूट से चलेंगी ये ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल

अब जल्द जारी होंगे पोस्टिंग आदेश, 3500 स्कूलों को मिलेगा प्राचार्य

शिक्षक साझा मंच के प्रदेश संचालक संजय शर्मा (State Director of Teachers' Joint Forum, Sanjay Sharma) ने कहा कि यह फैसला लंबे संघर्ष के बाद आया है। राज्य सरकार को अब तत्काल पोस्टिंग आदेश जारी कर देना चाहिए ताकि नए सत्र की शुरुआत में प्रदेश के 3500 से अधिक स्कूलों में स्थायी प्राचार्य पदस्थ किए जा सकें। इससे शैक्षणिक गुणवत्ता और स्कूल प्रबंधन को मजबूती मिलेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Transfer News: लंबे समय से एक ही जिले में जमे इन 58 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें तबादले की पूरी लिस्ट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Chhattisgarh Principal Promotion CG Teacher Promotion News 2025 Chhattisgarh High Court Promotion Case School Education Department Promotion B.Ed Compulsory Dispute Principal Appointment Chhattisgarh High Court Decision Teacher Promotion CG High Court on Principal Promotion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें