CG PRADARSHAN NEWS: चार लाख कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,अब होगी हड़ताल!

RAIPUR: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले अपनी दो प्रमुख मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के चार लाख कर्मचारी अधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर प्रदर्शन किया है CG PRADARSHAN NEWS।जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के देव होटल के पास धरना स्थल पर काफी संख्या में कर्मचारी अधिकारियों ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया जा रहा है।फेडरेशन की मुख्य मांग केंद्र के सामान महंगाई भत्ता और सातवें वेतन मांग में महंगाई भत्ता की मांग की है। इससे पूर्व फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर कई बार आवेदन प्रस्तुत किये है।वहीं फेडरेशन ने सत्ता में काबिज कांग्रेस की सरकार पर भी वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मांग पूरी नही होने पर आने वाले दिनों में एक सप्ताह का निश्चिंत कालीन हड़ताल किया जाएगा इसके बाद भी अगर सरकार इनकी मांग नही मानती है, तो कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा जिससे शासकीय कार्य ठप हो जाएंगे जिससे सरकार को काफी नुकसान भी होगा।CG PRADARSHAN NEWS
0 Comments