CG Power Tariff Cut: छत्तीसगढ़ में बिजली में होगी सस्ती, जानें पूरी डिटेल

Chhattisgarh (CG) Power Tariff Cut 2025 Details: छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए दुर्गा उत्सव के दौरान अच्छी खबर है। प्रदेश में बिजली प्रति यूनिट 11 पैसे सस्ती हो गई है।

CG Power Tariff Cut

CG Power Tariff Cut

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में सस्ती होगी बिजली, सभी को फायदा
  • कंज्यूमर्स को प्रति यूनिट 11 पैसे तक मिलेगी राहत
  • कोयले पर 400 रुपए प्रति टन कंपनसेशन सेस खत्म

CG Power Tariff Cut: छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए दुर्गा उत्सव के दौरान अच्छी खबर है। प्रदेश में बिजली प्रति यूनिट 11 पैसे सस्ती (CG Power Tariff Cut) हो गई है। इसकी वजह कोयले पर लगने वाला कंपनसेशन सेस खत्म होने से छत्तीसगढ़ में बिजली की दरें घट जाएंगी। बिजली उत्पादन लागत घटने के कारण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 11 पैसे तक राहत मिलेगी। प्रदेश के करीब 65 लाख बिजली उपभोक्ता इस फैसले से लाभान्वित होंगे। दरों में यह कमी सभी वर्गों पर लागू होगी। जानकारों का कहना है कि उत्पादन लागत कम होने से लंबे समय तक बिजली दरों को स्थिर रखने में भी मदद मिलेगी।

कोयले पर कंपनसेशन सेस खत्म

केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू कर दी हैं। इसके तहत कोयले पर लगने वाला 400 रुपए प्रति टन का कंपनसेशन सेस खत्म कर दिया गया है। थर्मल पावर प्लांट में बिजली बनाने के लिए कोयला मुख्य ईंधन है। सेस खत्म होने से बिजली उत्पादन सस्ता पड़ेगा। हालांकि, केंद्र ने कोयले पर जीएसटी दर 5% से बढ़ाकर 18% कर दी है। इसके बावजूद, कुल मिलाकर बिजली कंपनियों की लागत में राहत ही मिली है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के चेयरमैन डा. रोहित यादव ने बताया कि सेस खत्म होने से उन्हें कोयला औसतन 152.36 रुपए प्रति टन सस्ता मिलेगा। इससे बिजली बनाने की लागत में करीब 11.54 पैसे प्रति यूनिट की कमी आएगी। इसका फायदा सीधे राज्य के उपभोक्ताओं को दिया जाएगा।

[caption id="attachment_901748" align="alignnone" width="905"]publive-image छत्तीसगढ़ में कोयले पर लगने वाला 400 रुपए प्रति टन का कंपनसेशन सेस खत्म कर दिया गया।[/caption]

 कंपनसेशन सेस क्या है

कोयला, लिग्नाइट और पीट जैसी चीजों पर प्रति टन एक निश्चित रकम (400 रुपए प्रति टन) कंपनसेशन सेस लिया जाता है। यह पैसा सीधे कंपनसेशन फंड में जमा होता है। इस फंड से उन राज्यों को पैसा दिया जाता है, जिनकी कमाई जीएसटी लागू होने से कम हो गई है। जैसे छत्तीसगढ़ को जीएसटी में बदलाव से पहले सालाना 10,000 करोड़ टैक्स मिलता था। जीएसटी में बदलाव के बाद केवल 8,500 करोड़ मिलने लगा। 1,500 करोड़ की भरपाई कंपनसेशन फंड से की जाएगी। यह पैसा कोयला, तंबाकू, पान मसाला, कार जैसी लग्जरी वस्तुओं पर लगे कंपनसेशन सेस से आता है।

ये भी पढ़ें: CG Congress Protest: छत्तीसगढ़ में बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन, कार्यालय में होगी तालाबंदी

CG Heavy Rain Alert: मानसून की विदाई के दौरान छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर तक बारिश का अलर्ट, किंकारी नाले में कार बही

CG Heavy Rain Alert

CG Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर बने लो-प्रेशर एरिया ने छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हुई। 24 सितंबर को सक्रिय हुए इस सिस्टम से प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश शुरू हो गई, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में 25 सितंबर को नया सिस्टम भी बनने जा रहा है। इसके असर से अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के हालात बने रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article