छत्‍तीसगढ़ में ग्रामीणों का विरोध: बेमेतरा में बिजली कटौती के विरोध में हाफ नदी पुल पर चक्‍का जाम, देर रात की नारेबाजी

Chhattisgarh Bemetara Power Cut Outage Protest Update; छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के पडकीडीह सब स्टेशन क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती और मेंटेनेंस कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बीती रात जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया

CG Power Cut Protest

CG Power Cut Protest

CG Power Cut Protest: छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के पडकीडीह सब स्टेशन क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती और मेंटेनेंस कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बीती रात जबरदस्त विरोध प्रदर्शन (CG Power Cut Protest) किया। पडकीडीह-अंधियारखोर मार्ग पर स्थित हाफ नदी के पुल के ऊपर सैकड़ों ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

ग्रामीणों द्वारा किए गए चक्काजाम के चलते नवागढ़-बेमेतरा मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Power Cut Protest

किसानों की फसलों पर संकट

ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से बिजली (CG Power Cut Protest) नहीं मिल रही है, जिससे किसानों की रबी फसल बर्बाद हो रही है। सिंचाई कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया है, जिससे आर्थिक नुकसान की आशंका और अधिक गहराने लगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पडकीडीह सब स्टेशन में न तो नियमित मेंटेनेंस कार्य हो रहा है और न ही बिजली की आपूर्ति को लेकर कोई ठोस व्यवस्था की जा रही है। बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की चुप्पी ने लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: MUMBAI: Actress Urvashi Rautela के अनोखे Sunglasses के साथ एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट…

रातभर डटे रहे ग्रामीण

यह मामला देर रात का है, जब ग्रामीणों (CG Power Cut Protest) ने पुल के ऊपर डेरा डाल दिया और पूरी रात वहीं बैठे रहे। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे लोगों में और नाराजगी देखने को मिली। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती और मेंटेनेंस कार्य शुरू नहीं होता, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: CG Heat Wave Yellow Alert: मध्‍य छत्‍तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर, 44 डिग्री के पार तापमान, कहीं-कहीं हल्‍की बारिश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article