CG Politics: Congress के लेटर बम पर सियासत, डिप्टी CM Arun Sao का तंज कहा बली का बकरा कौन, आगे तय होगा

CG Politics: Congress के लेटर बम पर सियासत, डिप्टी CM Arun Sao का तंज कहा बली का बकरा कौन, आगे तय होगा

रायपुर: पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने लिखा पत्र, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा पत्र. पत्र में किया छत्तीसगढ़ में हार के कारणों का जिक्र, हार के लिए पूर्व सीएम भूपेश को ठहराया जिम्मेदार, मोहन मरकाम को काम नहीं करने देने का आरोप, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के पक्ष में दिए तर्क. अरुण सिसोदिया और गुमनाम चिट्ठी पर दीपक बैज का बयान, पार्टी विरोधी काम करने वालों पर होगी कार्रवाई: बैज. कांग्रेस के लेटर बम पर डिप्टी सीएम अरुण साव तंज, 'कांग्रेस में सिर फुटव्वल होना ही है', 'बली का बकरा कौन होगा आने वाले समय में तय होगा'.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article