हाइलाइट्स
-
कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग
-
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली रवाना
-
लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर चर्चा
Cg Politics: दिल्ली में आयोजित कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज रवाना हुए। दिल्ली जाने से पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम को लेकर बड़ा खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट आ सकती है। इसके साथ ही पांच दिनों से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर पर जारी IT की कार्रवाई और महतारी वंदन योजना को लेकर भी उन्होंने बयान दिया।
प्रत्याशियों के नाम तय करने की तैयारी
पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि, आचार संहिता से पहले प्रत्याशियों के नाम तय हो जाए, इसके लिए कोशिश की जा रही है। दरअसल, लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा होता है और ऐसे में प्रत्याशी को प्रचार-प्रसार के लिए समय मिल जाएगा।
महतारी वंदन योजना पर साधा निशाना
महतारी वंदन योजना को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, प्रदेश की महिलाओं को हर साल ₹12,000 देंगे तो उन्हें इसके लिए पूरा पैसा देना चाहिए। किसी पर क्राइटेरिया तय नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि इस तरह लाखों महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा।
सत्ता में आने के बाद पिछले 15 सालों में जिस तरह से छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया है। ठीक उसी रवैया से एक बार फिर छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया जा रहा है।
IT की कार्रवाई को लेकर बोले दीपक बैज
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर बीते 5 दिनों से आयकर विभाग (IT) की कार्रवाई जारी है। इसे लेकर दीपक बैज ने कहा कि पहले उनकी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई। अब ED-IT के जरिए उनके नेताओं को डराने का काम किया जा रहा है।
इसके अलावा लोकसभा चुनाव में BJP द्वारा नए चेहरों को मौका देने पर उन्होंने कहा- भाजपा में पुराने चेहरों पर भरोसा नहीं है। बीते 5 साल में यहां के नेता प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर पाए। वे केवल टाइम पास कर रहे हैं। BJP के पिछले बार भी बदलाव करना पड़ा। इस बार भी बदलाव कर रही है।