CG Politics: निकाय चुनाव पर कांग्रेस ने कसी कमर, पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष ने बैठक में चुनाव रणनीति पर की चर्चा

CG Politics: निकाय चुनाव पर कांग्रेस ने कसी कमर, पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष ने बैठक में चुनाव रणनीति पर की चर्चाCG Politics: Congress tightens its back on civic elections; Observer, District President discuss election strategy in the meeting

CG Politics: निकाय चुनाव पर कांग्रेस ने कसी कमर, पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष ने बैठक में चुनाव रणनीति पर की चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है और चुनाव की तैयारियां में जुट गई है इसी कड़ी में कांग्रेस भवन में निकाय चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई। जिसमें जिलों के प्रभारी मंत्रियों के साथ-साथ पर्यवेक्षक और जिलाध्यक्ष भी बुलाए गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में प्रत्याशी चयन के लिए वार्डों के फीडबैक को महत्व देने की बात कही है, जहां-जहां चुनाव है उन सभी वार्डों में वार्ड कमेटी प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी करेगी और रायशुमारी के बाद प्रत्याशी का चयन किया जाएगा।

चुनाव की तारीखों का एलान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। 20 दिंसबर को निकाय चुनाव की वोटिंग होगी, वहीं नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। इसके साथ ही 10 जिलों के 15 निकायों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। निकाय चुनाव के लिए एक हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं यह चुनाव छत्तीसगढ़ बेलेट पेपर से होंगे। जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर से नामंकन शुरू हो चुके हैं, जो 3 दिसंबर तक जारी रहेंगे।

17 वार्ड में होना है उपचुनाव
चुनाव 17 वार्ड में होना है जिसमें 4 निगम, 5 नगर पालिका, 6 नगर पंचायत हैं। वहीं चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। मंगलाव को सचिव कलेक्टर और एसपी की बैठक ली गई थी। जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। वहीं तैयारियों पर संतुष्ट जताया गया है। जिसके बाद आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article