CG Police Transfer: बेमेतरा पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, एसएसपी ने 4 निरीक्षकों समेत 27 पुलिसकर्मियों का किया तबादला

CG Police Transfer Bemetara: बेमेतरा जिले में SSP रामकृष्ण साहू ने 4 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक और 16 सहायक उप निरीक्षक समेत 27 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया।

cg police transfer

cg police transfer

CG Police Transfer: बेमेतरा जिले में पुलिस प्रशासन में एक बड़ा फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रामकृष्ण साहू ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से 27 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें 4 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक और 16 सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं। इस आदेश के तहत दो सहायक उप निरीक्षकों को थानों से रक्षित केंद्र में स्थानांतरित किया गया है।

तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

[caption id="attachment_787076" align="alignnone" width="1097"]CG police transfer bemetara CG Police Transfer Bemetara[/caption]

[caption id="attachment_787075" align="alignnone" width="1065"]CG police transfer bemetara CG Police Transfer Bemetara[/caption]

यह स्थानांतरण आदेश रविवार रात को जारी किया गया और सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। बेमेतरा जिले में इस फेरबदल को पुलिस प्रशासन को अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

बेमेतरा में 4 पुलिस निरीक्षक का तबादला

आदेश के मुताबिक, बेमेतरा सिटी कोतवाली के प्रभारी दुलेश्वर चन्द्रवंशी होंगे। दुलेश्वर चंद्रवंशी वर्तमान में नागढ़ के थाना प्रभारी हैं। वहीं सन्तोष ध्रुव को चर्चित पुलिस सहायता केंद्र बिरनपुर के प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक रोशन लाल टोंडे को दाढ़ी थाना के प्रभारी होंगे।

उप निरीक्षक ओंकार साहू को खंडसरा का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक मंयक मिश्रा को बेरला सायबर सेल का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक रजकुमार साहू को कण्डरका थाना का प्रभारी बनाया गया है।

प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने की पहल

एसएसपी द्वारा जारी इस तबादला आदेश को जिले की पुलिसिंग को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इस फेरबदल से जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। पुलिस विभाग का मानना है कि नई तैनाती से प्रशासनिक कसावट आएगी और कार्यप्रणाली में सुधार होगा।

ये भी पढ़ें:   रायपुर में 40 करोड़ के लालच में डकैती: अंधविश्वास के कारण SP ऑफिस के क्लर्क और रिटायर्ड पुलिसकर्मी समेत 15 लोग गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:  Bastar Pandum 2025: 'कुमार विश्वास' सुनाएंगे बस्तर के राम की अनुपम कथा, CM साय बोले- संस्कृति के रास्ते विकास की नई पहल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article