CG Police Suspend: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की सख्त कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही करने पर ASI समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

CG Police Suspend: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई के दौरान अवैध वसूली में लिप्त पाए गए 6 पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर रक्षित केंद्र भेजा। कार्रवाई से पुलिस विभाग में अनुशासन का संदेश गया। Chhattisgarh Sarguja Balrampur SP Action

Chhattisgarh (CG) Balrampur Police Suspend

Chhattisgarh (CG) Balrampur Police Suspend

Chhattisgarh (CG) Balrampur Police Suspend: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से पुलिस प्रशासन की सख्त कार्यवाही की बड़ी खबर सामने आई है। यहां थाना राजपुर में पदस्थ 6 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में गंभीर लापरवाही और अवैध वसूली के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने अंजाम दिया है, जो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जा रही जांच के दौरान सामने आई शिकायत के बाद की गई।

शिकायत मिलते ही सख्त एक्शन

बताया गया कि 12 जून 2025 को थाना राजपुर के सामने मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वाहन चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूले जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक (SP) तक पहुंची। तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच कराई और साक्ष्य पुख्ता होने पर एसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों समेत 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (CG Police Suspend) कर दिया गया। साथ ही उन्हें रक्षित केंद्र बलरामपुर में अटैच किया गया है।

[caption id="attachment_838400" align="alignnone" width="1058"]Chhattisgarh Balrampur Police Suspend Chhattisgarh Balrampur Police Suspend[/caption]

निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम

निलंबन की कार्रवाई जिनके खिलाफ की गई है, उनके नाम इस प्रकार हैं-

सउनि (ASI) प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्सटेबल) कलेश पैकरा, प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्सटेबल) शिवलाल कुजूर, आरक्षक (कॉन्सटेबल) नरेश तिर्की, आरक्षक (कॉन्सटेबल) राकेश टोप्पो और आरक्षक चालक (कॉन्सटेबल) अजय टोप्पो। सभी थाना राजपुर में पदस्थ थे और वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध वसूली में संलिप्त पाए गए।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय! अब जल्द होगी मूसलाधार बारिश, जानिए कहां से होगी शुरुआत?

एसपी का सख्त संदेश

एसपी बलरामपुर-रामानुजगंज वैभव बैंकर ने कहा कि पुलिस विभाग में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार या अनैतिक कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अगर इस प्रकार की कोई भी शिकायत मिलती है, तो संबंधित पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई (CG Police Suspend) की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  CG News: श्रमिकों के मेधावी बच्चों को मिलेंगे दो-दो लाख रुपये, इस दिन CM साय बच्चों के खाते में भेजेंगे प्रोत्साहन राशि

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article