CG Police Posting: छत्तीसगढ़ शासन ने 24 उप पुलिस अधीक्षकों को प्रोबेशन पीरिएड पूरा करने के बाद पहली पोस्टिंग दे दी है। इन अधिकारियों को अब बस्तर जिले में तैनात किया गया है। यह आदेश मंगलवार शाम को जारी किया गया है। गृह विभाग ने इन अधिकारियों की पोस्टिंग के संबंध में आदेश जारी किया है, जिसमें इन्हें विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: राज्य सरकार ने की रायपुर जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं की नियुक्ति, शासन की ओर से करेंगे पैरवी
अमित शाह ने दिए थे निर्देश
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 23 अगस्त को एक मीटिंग में नक्सल प्रभावित इलाकों में काबिल अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए थे। इसके बाद, छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी पुलिस नीति में बदलाव करते हुए 24 उप पुलिस अधीक्षकों को बस्तर जिले में तैनात किया है।
यह कदम नक्सल प्रभावित इलाकों में जनता का विश्वास जीतने और पुलिस को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है। साथ ही, यह भी संकेत है कि सरकार युवा अधिकारियों को नक्सल प्रभावित इलाकों की जिम्मेदारी सौंपकर नए प्रयोग करने की तैयारी में है।
देखें सूची-