ACB की कार्रवाई: रायगढ़ में नापतौल महिला इंस्‍पेक्‍टर 8 हजार की रिश्‍वत लेते अरेस्‍ट, पेट्रोल पंप संचालक से की थी मांग

Chhattisgarh Police Lady Inspector Corruption ACB Raid Update; नापतौल इंस्पेक्टर रिश्वत लेते पकड़ाई महिला इंस्पेक्टर 8000 रुपए लेते पकड़ाई ACB ने ओलिभा किस्पोट्टा को किया गिरफ्तार पेट्रोल पंप में नापतौल के गड़बड़ी का था मामला

CG Police Corruption

CG Police Corruption

हाइलाइट्स 

पेट्रोल पंप संचालक से गड़बड़ी दबाने हुआ था सौदा 

18 हजार की इंस्‍पेक्‍टर ने की थी संचालक से मांग 

10 हजार पहले ले लिए थे, 8 हजार लेते पकड़ाई

CG Police Corruption: रायगढ़ में नापतौल विभाग की महिला इंस्पेक्टर ओलिविया किस्पोट्टा को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा। यह मामला एक पेट्रोल पंप में नापतौल संबंधी गड़बड़ी का था, जिसमें इंस्पेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालक से 18,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।

महिला इंस्‍पेक्‍टर ओलिविया किस्पोट्टा ने पेट्रोल पंप संचालक (CG Police Corruption) से नापतौल संबंधी गड़बड़ी के मामले में 18,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस रकम में से उन्होंने 10,000 रुपए एडवांस के तौर पर ले लिए थे। शेष 8,000 रुपए वह आज ले रही थीं कि एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

शिकायत पर एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

एसीबी की टीम ने शिकायत पर त्वरित (CG Police Corruption) कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इस दौरान उनके पास से 8,000 रुपए की रिश्वत की रकम बरामद की गई। एसीबी ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और संबंधित दस्तावेजों को जब्त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Panchak: सावधान! महाशिवरात्रि से शुरू हो रहा है पंचकों का साया! जानें मार्च में कब उतरेंगे पंचक, क्या करें-क्या नहीं

पेट्रोल पंप में नापतौल की गड़बड़ी

यह मामला एक पेट्रोल पंप में नापतौल संबंधी गड़बड़ी (CG Police Corruption) का था। नापतौल विभाग की जांच में पेट्रोल पंप के उपकरणों में अनियमितताएं पाई गई थीं। इंस्पेक्टर ने इस मामले को दबाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। एसीबी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करके भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सख्त रुख को दोहराया है। विभाग ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी और ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में गिरे टमाटर के दाम: जशपुर में बंपर पैदावार बनी किसानों के लिए मुसीबत, 1 रुपए प्रति किलो बिक रहे टमाटर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article