CG Police Criminal Nature : गर्ल्स हॉस्टल में घुस कर दिखाया वर्दी का रौब, जिसने भी देखा वीडियो रह गया दंग

CG Police Criminal Nature : गर्ल्स हॉस्टल में घुस कर दिखाया वर्दी का रौब, जिसने भी देखा वीडियो रह गया दंग, cg-police-criminal-nature-khaki-shimmer-a-tribal-girl-was-beaten-up-after-entering-the-girls-hostel-video-viral-action-not-happening

CG Police Criminal Nature : गर्ल्स हॉस्टल में घुस कर दिखाया वर्दी का रौब, जिसने भी देखा वीडियो रह गया दंग

रायपुर। CG Police Criminal Nature  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से खाकी को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पुलिस वाले ने नशे की हालात में महिला निरक्षक हास्टल में घुसकर एक आदिवासी युवती से मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस वाले की यह करतूत यहीं नहीं रुकी उसने युवती का अपहरण कर जान से मारने की धमकी भी दी। यह आरोपी पीड़ित युवती ने आरोपी पुलिस वाले पर लगाए हैं। CG Police

ट्रैफिक मुख्यालय पदस्थ है आरोपी

यह घटना रायपुर के देवेंद्र नगर क्षेत्र की बताई जा रही है। हास्टल संचालक महिला ने बताया कि आरोपी पुलिस वाला ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ है, जिसका नाम राकेश चौबे है। आरोप लगाया गया है कि इस आरोपी निरीक्षक द्वारा शुक्रवार के दिन पुलिस की वर्दी का रौब दिखाते हुए हास्टल में घुसकर युवती से मारपीट की गई। आरोपी द्वारा की गई यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। Police

publive-image

निरीक्षक शराब के नशे में था

बताया गया कि आरोपी निरीक्षक द्वारा इस दौरान हास्टल में तोड़फोड़ भी गई, जिसका वीडियो दिखाते हुए उसकी शिकायत की गई है। छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों के मुताबिक आरक्षक ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां भी दी हैं। इस दौरान वह शराब के नशे में भी था। वहीं हास्टल संचालिका के अनुसार निरीक्षक द्वारा कुछ की गईं कुछ गैर वाजिब मांगों को पूरा न किए जाने की खुन्नस निकालते हुए यह मारपीट की गई है। Police Crime  

एसएसपी रायपुर से भी की शिकायत

आरोप है कि इस घटना की शिकायत एसएसपी रायपुर के साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में भी की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। देवेंद्र नगर क्षेत्र में जिस महिला के घर में यह हास्टल संचालित किया जा रहा है वह महिला अंबिकापुर की रहने वाली है। हास्टल संचालक ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में आरोपी ने हास्टर में तोड़फोड़ भी है। पूरी घटना की सीसीटीवी रिकार्डिंग उपलब्ध कराए जाने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। Crime

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-25-at-1.06.32-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article