Constable Illegal Recovery Arrested: सक्‍ती में दो लोगों के साथ अवैध वसूली कर रहे कॉन्‍स्‍टेबल को रंगे हाथों पकड़ा

Chhattisgarh Sakti Police Illegal Recovery Case; छत्‍तीसगढ़ के सक्ती जिले से पुलिस का अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। जहां जिले के डभरा थाना क्षेत्र में आरक्षक सहित दो लोग अवैध वसूली कर रहे थे

CG Police Bribe Case

CG Police Bribe Case

CG Police Bribe Case: छत्‍तीसगढ़ के सक्ती जिले से पुलिस का अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। जहां जिले के डभरा थाना क्षेत्र में आरक्षक सहित दो लोग अवैध वसूली कर रहे थे। तभी पुलिस ने इनको रंगे हाथों पकड़ लिया और गिरफ्तार (CG Police Bribe Case) कर लिया। पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने तत्परता दिखाकर बड़ी कार्रवाई की, जब बलौदा बाजार निवासी एक युवक ने घटना की सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार निवासी जीवन साहू अपनी पिकअप वाहन से पुटीडीह पुल के पास से गुजर रहा था, तभी कुछ लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर वाहन को रोक लिया। आरोपियों ने "गाड़ी की एंट्री नहीं हुई है" कहकर युवक को डराया-धमकाया और 1,000 रुपये की अवैध वसूली कर ली।

बिलासपुर लाइन में है पदस्‍थ

शिकायत मिलते ही डभरा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम सक्रिय हो गई। टीम ने संदिग्ध वाहन (CG Police Bribe Case) का पीछा किया और माण्ड नदी के पास पहुंच गई। जहां आरोपी अन्य वाहनों से भी वसूली करते पकड़े गए। तभी पेट्रोलिंग टीम ने बिलासपुर लाइन में तैनात कॉन्‍स्‍टेबल रजनीश लहरे और उसके दो साथी विक्की उर्फ छोटू दास को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना में इस्‍तेमाल बोलेरो वाहन भी जब्‍त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Haz Yatra Rule Update: बिना परमिट हज यात्रा पर अब 4.50 लाख का जुर्माना, सऊदी अरब जाने पर 10 साल पाबंदी

एक आरोपी मौके से फरार

पुलिस पेट्रोलिंग टीम को देखते ही एक अन्‍य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: PM Aawas Yojana Installment: छत्‍तीसगढ़ के हितग्राहियों को मिलेगी किस्‍त, सीएम विष्‍णुदेव साय राशि करेंगे जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article