CG Picnic Spot: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला में ऐतिहासिक धरोहर बारसूर (Barsur) खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ है. प्राचीन काल से सभ्य पर्यटन नगरी बारसूर मंदिरों से भरा हुआ है. यहां बस्तर की अबूझमाड़िया संस्कृति, यहां का खानपान काफी मशहूर है.
बारिश के समय खिल उठता है सातधार
बारसूर के सातधार में इंद्रावती नदी के ऊपर एक दशकों पुराना पुल बना हुआ है. यह पुल बारसूर अबूझमाड़ को बीजापुर, बस्तर और नारायणपुर जिलों के कई गांवों से जोड़ता है. बारिश के समय तो यहां की सुंदरता देखते बनती है.
सातधार की सुंदरता पहली बारिश के समय बढ़ जाती है. सितंबर से जनवरी तक यहां का सौंदर्य पर्यटकों का मन मोह लेता है. साथ ही जून और जुलाई के महीने में तो ये जगह खूबसूरत छटा को बिखरते रहता है.
प्री-वेडिंग शूट के लिए भी पहुंचते हैं लोग
पर्यटक सातधार के पुल पर प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. बारिश और गर्मी के दिनों में भी पर्यटक यहां आकर आनंद लेते हैं. यहां लोग शादियों के सीजन में प्री-वेडिंग शूट के लिए भी पहुंचते हैं.
लोग यहां प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद लेते हैं. लोग सातधार में पर्यटन के लिए पहुंचते हैं,लेकिन आपको बता दें कि यह एक अद्वितीय और सुंदर पिकनिक स्थल भी है.
राजधानी रायपुर से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सातधार घोर जंगल के बीच में मन को शांति देता है.
खजुराहो प्राचीन दंतेश्वरी शक्तिपीठ में भी कर सकेंगे दर्शन
यहां बारसूर के पुरातात्विक संग्रहालय, मामा भांजा मंदिर, हिरमराज मंदिर, बत्तीसा मंदिर, चन्द्रादित्य, गणेश प्रतिमा, सूर्य-मंदिर, पेदामा मंदिर, सोलह खंभा घूम सकते हैं. इसके साथ ही इसके पास ही बुढ़ा तालाब, सिंगराज तालाब, गनमन तालाब और खजुराहो प्राचीन दंतेश्वरी शक्तिपीठ भी मौजूद है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की ये खूबसूरत वादियां कुल्लू मनाली से कम नहीं, गर्मी के मौसम में पर्यटकों की होती है पहली पसंद