छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी: इन शहरों में सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल, पेट्रोलियम मंत्री की घोषणा, जानें कितनी कम होगी कीमत

CG Petrol Diesel Price: छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा समेत 6 शहरों में पेट्रोल और डीजल सस्ता होगा।

CG Petrol Diesel Price Petrol and diesel will be cheaper in 6 cities of Chhattisgarh hindi news

CG Petrol Diesel Price: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ के 6 शहरों के लोगों के लिए अच्छी खबर है। बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा समेत 6 शहरों में पेट्रोल और डीजल सस्ता होने वाला है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट

https://twitter.com/HardeepSPuri/status/1851289113972130049

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने X पर लिखा कि धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत। 7 वर्षों से चली आ रही डिमांड हुई पूरी। उपभोक्ताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं।

मंत्री पुरी ने लिखा कि तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा निर्णय। इससे बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल होगा और सस्ता।

छत्तीसगढ़ के इन शहरों में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

शहरपेट्रोल कितना सस्ताडीजल कितना सस्ता
बीजापुर2.70 रुपए2.60 रुपए
बैलाडिला2.50 रुपए2.41 रुपए
कटेकल्याण2.46 रुपए2.36 रुपए
बचेली2.35 रुपए2.26 रुपए
दंतेवाड़ा2.23 रुपए2.15 रुपए
सुकमा2.09 रुपए2.02 रुपए

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पेट्रोल 2.70 रुपए और डीजल 2.60 रुपए सस्ता होगा। बैलाडिला में पेट्रोल 2.50 रुपए और डीजल 2.41 रुपए सस्ता होगा। कटेकल्याण में 2.46 रुपए और 2.36 रुपए सस्ता होगा। बचेली में पेट्रोल 2.35 रुपए और डीजल 2.26 रुपए सस्ता होगा। दंतेवाड़ा में 2.23 रुपए और डीजल 2.15 रुपए स्सता होगा। वहीं सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपए और डीजल 2.02 रुपए सस्ता होगा।

7 साल से पेंडिंग मामले का समाधान

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा अंतर-राज्यीय माल ढुलाई को तर्कसंगत बनाने से ओडिशा, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के कई दूर-दराज के इलाकों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है। वहीं कंपनियों ने 7 साल से पेंडिंग मामले के समाधान के बाद पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर डीलर्स को दिए जाने वाले कमीशन में 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 44 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने X पर किया ट्वीट

https://twitter.com/IndianOilcl/status/1851287668363059369

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि कंपनी को डीलर मार्जिन में संशोधन (आज से प्रभावी) का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। इससे उत्पादों के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें: रामायण मिथक नहीं: श्रीलंका की गुफा में मिली कुंभकर्ण की तलवार, देखिए वायरल वीडियो और जानें सच्चाई

ओडिशा में इतना सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम और ओडिशा के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने ओडिशा के मलकानगिरी के कुनानपल्ली और कालीमेला का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि कुनानपल्ली में पेट्रोल की कीमत 4.69 रुपए और डीजल की कीमत 4.55 रुपए कम होगी। वहीं कालीमेला में पेट्रोल 4.45 रुपए और डीजल 4.32 रुपए सस्ता होगा।

ये खबर भी पढ़ें: लाखों के बैग पर ट्रोल हुईं जया किशोरी: वीडियो वायरल होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कोई साध्वी नहीं, आप भी पैसे कमाएं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article