CG  PAT Exam Controversy: पेंड्रा में प्री एग्रीकल्‍चर टेस्‍ट देने पहुंचे छात्रों को परीक्षा से किया वंचित, ये रही वजह

Chhattisgarh (CG) Pre Agriculture Test (PAT) Exam 2025 Controversy; छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) परीक्षा में गौरेला क्षेत्र के दर्जनभर छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया

CG PAT 2025 Exam Centre Controversy

CG PAT 2025 Exam Centre Controversy

CG PAT 2025 Exam Centre Controversy: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) परीक्षा में गौरेला क्षेत्र (CG PAT 2025 Exam Centre Controversy) के दर्जनभर छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया, जिससे वे परीक्षा देने से वंचित रह गए। इससे छात्रों में गहरा आक्रोश और निराशा देखने को मिला।

छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र में कॉलेज प्रबंधन द्वारा आधार कार्ड अपडेट नहीं होने का हवाला देते हुए उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश से रोक दिया गया। परीक्षा के दिन केंद्र में पहुंचे छात्रों को जब अंदर जाने से रोका गया तो वे हक्का-बक्का रह गए और मौके पर विरोध भी जताया।

कलेक्ट्रेट पहुंचे पीड़ित छात्र, की शिकायत

परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई और पुनः परीक्षा का अवसर देने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में रेत माफियाओं की दबंगई: कॉन्‍स्‍टेबल की हत्‍या के बाद अब बालोद में पटवारी और पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

तकनीकी गलती से भविष्‍य बर्बाद

छात्रों और उनके अभिभावकों का कहना है कि आधार अपडेट की तकनीकी गलती (CG PAT 2025 Exam Centre Controversy) के कारण भविष्य बर्बाद नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए और जिन छात्रों को परीक्षा से वंचित किया गया है, उन्हें पुनर्परीक्षा का अवसर दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Sushasan Tihar 3rd Phase: नक्‍सल एक्टिविटी के लिए बदनाम मुरेल गांव पहुंचे मुख्‍यमंत्री, विष्‍णुदेव साय ने बांटी चॉकलेट

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article