रायपुर: प्रदेश(chattishgadh) के अन्नदाता के लिए बड़ी खबर सामने आई है।जहां खुद सीएम bhupesh baghel ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया धान के समर्थन मूल्य(paddy support price) में 100 रु की बढ़ोत्तरी हुई है।अब प्रोत्साहन राशि मिलाकर इस साल छत्तीसगढ़ के किसानों को धान के प्रति क्विंटल 2640 रु मिलेगा।सीएम ने आंगे बात करते हुए कहा अगले साल तक संभावना है कि, किसानों को 2800 रु प्रति क्विंटल मिलने लगे।किसानों की ख़ुशी में सबकी ख़ुशी है।
भूपेश बघेल ट्वीट-BHUPESH BAGHEL-CG paddy support price
अब सवाल ये है कि क्या अन्य राज्यों में भी धान के समर्थन मूल्य बढ़ेगे।क्या किसानो को उनकी लागत का उचित मूल्य दिया जाएगा।किसानो की आत्महत्या को कितना रोका जा सकता है सरकार के इस कदम से।CG paddy support price
Advertisements