Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से दसवीं-बारहवीं की द्वितीय मुख्य व अवसर परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी। दसवीं की परीक्षा 10 से 24 अगस्त तक और बारहवीं की परीक्षा 10 से 28 अगस्त तक होगी।
शुक्रवार को यानि की कल परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। इस परीक्षा के लिए 32 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।
कुल इतने विद्यार्थी बैठेंगे परीक्षा में
ओपन स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए कुल 32283 विद्यार्थियों ने फार्म भरे हैं। इसमें 10वीं की परीक्षा के लिए 16762 फार्म मिले हैं।
वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए 15521 विद्यार्थियों ने फार्म भरा है। ओपन स्कूल की परीक्षा में सामान्य क्रेडिट, RDT और अवसर के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं।
द्वितीय मुख्य परीक्षा (second main exam) के लिए आवेदन 5 जुलाई तक लेट फी के साथ आवेदन मंगाए गए थे।
वहीं, नवंबर में तृतीय मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 1 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आवेदन भरे जा सकेंगे।
आवेदन ऑनलाइन पद्धति और अध्ययन केंद्रों के माध्यम से भरे जाएंगे।
अब साल में दो नहीं तीन बार होगी परीक्षा
शिक्षा की मुख्य धारा से विमुख छात्र-छात्राओं को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए शुरू किए गए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने अब 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की मुख्य/अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया है।
पहली परीक्षा अप्रैल माह में, दूसरी परीक्षा अगस्त माह में और तीसरी परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जाएगी।
दिव्यांग को शुल्क में मिलेगी इतनी फीसदी छूट
ओपन स्कूल के लिए फार्म भरने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर्स को पंजीयन शुल्क में 25 प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है। वहीं, दिव्यांग परीक्षार्थियों को पंजीयन शुल्क में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है।
ओपन स्कूल को माशिमं, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (National Institute of Open Schooling), भारतीय विवि संघ (Indian University Association) व मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) व अन्य बोर्ड से मान्यता व समकक्षता प्राप्त है।
ये होगी परीक्षा की टाइमिंग
दसवीं के लिए साढ़े 15 हजार और बारहवीं के लिए साढ़े 16 हजार से अधिक छात्रों ने फार्म भरा है। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होगी। ओपन स्कूल की मुख्य व अवसर परीक्षा अब साल में तीन बार आयोजित की जाएगी।
इसी साल यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके अनुसार पहली परीक्षा मार्च- अप्रैल में हो चुकी है। दूसरी अगस्त में होगी। वहीं तीसरी परीक्षा नवंबर में होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी।