CG Omicron Variant: जिले में बढ़ रहा है ओमीक्रोन का खतरा, 8 नए मरीजों की पुष्टि

CG Omicron Variant: जिले में बढ़ रहा है ओमीक्रोन का खतरा, 8 नए मरीजों की पुष्टिCG Omicron Variant: The danger of Omicron is increasing in the district, 8 new patients confirmed

Omicron In India: राजधानी में बढ़ रहा ओमीक्रोन का खतरा, सामने आए 4 नए मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब ओमीक्रोन का खतरा भी बढ़ने लगा है, बिलासपुर में ओमीक्रॉन के 8 मरीज मिले। बता दें कि जिन मरीजों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है उनमें से सी की भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हालांकि की राहत की बात यह है कि यह सभी मरीज अभी स्वस्थ है। ओमीक्रोन के आठ मरीज मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 12 हो गई है।

बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,841 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,95,709 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 13,727 हो गई है। प्रदेश में संक्रमण की दर 14.03 प्रतिशत है। अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी कोविड-19 के 31,990 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर जिले में संक्रमण के 1,018 नए मामले सामने आए।

इस जिले में मिले इतने मरीज
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,841 नए मामले सामने आए जिसमें रायपुर में 1018, दुर्ग में 790, बिलासपुर में 250 मरीज मिले, बस्तर में 239, रायगढ़ में 291 मरीज मिले प्रदेश में कोरोना के 31 हजार 990 एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article