CG Officers Transfer: छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारियों का तबादला, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश, देखें पूरी लिस्ट

CG Officers Transfer Finance Department Service Cadre Order: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य वित्त सेवा संवर्ग के 16 अधिकारियों का तबादला कर नई पदस्थापना की है। सात अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया, जबकि दो को मुक्त किया गया। पूरी लिस्ट देखें।

CG Officers Transfer Finance Department Service Cadre Order

CG Officers Transfer Finance Department Service Cadre Order

CG Finance Service Cadre Transfer List: छत्तीसगढ़ में वित्त सेवा संवर्ग में बड़ा फेरबदल किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारियों का तबादला (CG Officers Transfer) कर उनकी नई पदस्थापना की है। उच्चतर वेतनमान और क्रमोन्नति मिलने के बाद 16 राज्य वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा, सात अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि दो अधिकारियों को उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को नए स्थान पर पदस्थ किया गया है।

आदेश के तहत नई पदस्थापना और अतिरिक्त प्रभार

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, उनकी अलग से पदस्थापना (CG Officers Transfer) की गई है। आदेश संख्या F 1-10/2025 और अन्य विभागीय आदेशों के तहत, स्थानांतरण किए गए अधिकारियों की सूची जारी की गई है। राज्य शासन ने इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है।

CG Finance Service Cadre Transfer List PAGE 1CG Finance Service Cadre Transfer List PAGE 2CG Finance Service Cadre Transfer List PAGE 3CG Finance Service Cadre Transfer List PAGE 4

ये भी पढ़ें:  CG Police Transfer: बलौदाबाजार में 86 पुलिसकर्मियों का तबादला, TI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत आरक्षकों का हुआ फेरबदल 

ये भी पढ़ें:  CG Police Transfer: जांजगीर-चांपा में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत 14 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी सूची

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article