CG Nikay Chunav : भैरमगढ़ नगर पंचायत की 11 सीटों पर कांग्रेस आगे, 4 पर बीजेपी को बढ़त, खैरागढ़ में 11 वार्डों में बीजेपी की जीत

CG Nikay Chunav :CG Nikay Chunav : भैरमगढ़ नगर पंचायत की 11 सीटों पर कांग्रेस आगे, 4 पर बीजेपी को बढ़त, खैरागढ़ में 11 वार्डों में बीजेपी की जीत cg-nikay-chunav-congress-ahead-in-11-seats-of-bhairamgarh-nagar-panchayat-bjp-leading-on-4-bjp-winning-11-wards-in-khairagarh

CG Nikay Chunav : भैरमगढ़ नगर पंचायत की 11 सीटों पर कांग्रेस आगे, 4 पर बीजेपी को बढ़त, खैरागढ़ में 11 वार्डों में बीजेपी की जीत

रायपुर। प्रदेश के निकाय चुनाव के CG Nikay Chunav परिणामों ने प्रत्याशियों की किस्मत चमकाना शुरू कर दिया है। ताजा रिपोर्ट के ​मुताबिक भैरमगढ़ नगर पंचायत की 11 सीटों पर कांग्रेस आगे 4 पर बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। आपको बता दें भोपालपट्नम नगर पंचायम में कांग्रेस ने एतिहासिक जीत हासिल कर ली है। जहां सभी 15 वार्डों में कांग्रेस ने अपना दबदबा बना लिया है। भोपालपट्नम नगर पंचायत में कांग्रेस की जीत ने इतिहास रच दिया है।

कांकेर नरहरपुर नगर चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत
15 में 11 वार्डो में कांग्रेस पार्षद जीते
जीत के बाद कार्यकर्ता और नेताओं जीत खुशी
नगर पंचायत मिली जीत को 2023 का बताया आगाज़

खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के नतीजे
11 वार्डों में बीजेपी की जीत, 8 में कांग्रेस की जीत
वार्ड 4 में बीेजेपी और कांग्रेस के बीच टाई
बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी को दोनों के 387 वोट मिले

भिलाई चरोदा नगर पालिका निगम के नतीजे
चरोदा के 40 वार्डो में से 16 वार्डों के रुझान
14 में कांग्रेस, 2 में बीजेपी आगे

कोंटा नगर पंचायत के नतीजे
15 वार्डों में 14 में कांग्रेस की जीत
सिर्फ 5 नंबर वार्ड में बीजेपी की जीत
वार्ड नंबर 14 में कांग्रेस के रामु ने 3 वोटों से जीत दर्ज की

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article