CG NHM Doctors Appointment: NHM कर्मियों की हड़ताल के बीच 25 मेडिकल ऑफिसर्स की और स्पेशलिस्ट की नियुक्ति

CG NHM Doctors Appointment: छत्तीसगढ़ में NHM अधिकारी और कर्मचारियों की हड़ताल के बीच एक स्पेशलिस्ट समेत 25 मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति कर दी गई।

CG NHM Doctors Appointment

CG NHM Doctors Appointment

हाइलाइट्स

  • 25 मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति
  • सभी नियुक्तियां संविदा पर हुईं
  • NHM कर्मियों की हड़ताल जारी

CG NHM Doctors Appointment: छत्तीसगढ़ में NHM अधिकारी और कर्मचारियों की हड़ताल के बीच एक स्पेशलिस्ट समेत 25 मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति कर दी गई। ये नियुक्ति भी संविदा आधार पर की गई है। इन नियुक्तियों को NHM कर्मियों पर दबाव और चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के रूप में देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी के लिए पर्याप्त मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों पर यह नियुक्ति की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-त्वरित इलाज में तेजी आएगी

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 01 विशेषज्ञ चिकित्सक सहित 24 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा गुरुवार, 11 सितंबर को इन नवीन संविदा चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। इन डॉक्टरों को संबंधित जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा, नवीन संविदा चिकित्सा अधिकारी की पदस्थापना से त्वरित इलाज में तेजी आएगी और चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा।

जानें, कहां- किसे पोस्टिंग मिली

विशेषज्ञ चिकित्सक (संविदा) के जारी आदेश में डॉ. विकास कुमार साहू की जिला अस्पताल धमतरी में पदस्थापना की गई है।

जिलों के लिए जारी आदेश में चिकित्सा अधिकारी (संविदा) में डॉ आकाश नागदेव, डॉ. जयंती लाल दारियो, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. विशाल पत्रे, डॉ. अदिति मारिया लाकर, डॉ. भाविका टंडन, डॉ. मेनका दांडेकर, डॉ. वर्षा कुमारी, डॉ. जयालक्ष्मी बिंझवार, डॉ नीतू नन्द, डॉ विनीता मिर्झा, डॉ बी. दिव्यांशी, डॉ. निशा पैकरा, डॉ. अल्का कुजूर, डॉ जॉन कुजूर, डॉ. संगीता कंवर, डॉ. हीना कश्यप, डॉ. शायल पटेल, डॉ. नीरज कुमार गंगराले, डॉ. प्रवीन कुमार, डॉ. आशुतोष, डॉ. दीप्ति जतवार,डॉ. दीपाली भूआर्य, डॉ. झरना रानी मारकोले को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ किया गया है।

ये भी पढ़ें:  बिलासपुर में टीकाकरण के बाद 2 महीने की नवजात की मौत: परिजन शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, मुआवजे की मांग की

NHM कर्मियों की हड़ताल जारी

इधर, NHM कर्मियों की हड़ताल अभी भी जारी है। हाल ही में हड़ताली कर्मचारियों को काम पर लौटने का अल्टीमेटम देने के बाद 25 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया था। इसके बाद प्रदेश भर के NHM कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा स्वास्थ्य विभाग को सौंपा। हालांकि, उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया गया है।

गरियाबंद में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़: 1 करोड़ के इनामी मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर, गोलीबारी जारी

Chhattisgarh Police Naxalites Encounter

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariyaband) जिले में एक बार फिर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxals) के बीच मैनपुर (Mainpur) के घने जंगलों में मुठभेड़ जारी है। अब तक 10 नक्सलियों को मार गिराने की पुष्टि हुई है, जिनमें 1 करोड़ के इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण (Modem Balakrishna) भी शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article