CG News: जिले में फिर जंगली हाथियों ने मचाया आतंक, धान की फसल की बर्बाद

CG News: जिले में फिर जंगली हाथियों ने मचाया आतंक, धान की फसल की बर्बादCG News: Wild elephants again created panic in the district, ruined the paddy crop

CG News: जिले में फिर जंगली हाथियों ने मचाया आतंक, धान की फसल की बर्बाद

जशपुर। जशपुर में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार कुनकुरी इलाके में 35 से 40 हाथियों का झुंड आतंक मचा रहा है, हाथियों का झुंड कुरकुंगा गांव पहुंचा जहां उन्होंने किसानों के खलिहानों में रखी धान की फसल को बर्बाद किया तो गांव के एक घर को भी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी जंगल के रास्ते गांव में घुसे हैं, जशपुर हथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है जिले के कुनकुरी वनपरिक्षेत्र में इन दिनों हाथियों से किसान बेहद परेशान है। वहीं आज तड़के की सुबह 35 से 40 हाथियों का दल ने कुरकुंगा गांव में धवा बोल दिया और किसान द्वारा खलिहान में मिसाई कर के रखे धान को चट कर दिया।

घर को किया क्षतिग्रस्त
हाथियों ने एक घर को भी अपना निशाना बनाते हुए क्षतिग्रस्त किया है मंगलवार सुबह करीब 3-4 बजे की बीच गांव के पास जंगल के रास्ते से तीन दर्जन से अधिक जंगली हाथी गांव पहुँचे, हाथियों ने खलिहान में रखे धान को रौदते हुए उसे बर्बाद कर दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article