CG News: छत्तीसगढ़ के लिए केंद्र से अच्छी खबर आई है। मोदी सरकार ने करोड़ों रुपए छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार को भेजे हैं। इसके लिए सीएम साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का शुक्रिया अदा किया है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के वित्तीय वर्ष 2024-2025 की 4761.30 करोड़ रुपए की जीएसटी राशि हस्तांतरण की गई है।
केंद्र सरकार द्वारा मिली इन राशियों का उपयोग प्रदेशवासियों के हित और यहां के विकास कार्यों के लिए किया जाएगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 11, 2024
सीएम साय ने बताया इस राशि का कहां करेंगे उपयोग
अब जानते हैं आखिर ये चार हजार करोड़ से ज्यादा की राशि किस मद में छत्तीसगढ़ (CG News) को भेजी गई है। राज्य के हिस्से की यह राशि GST से जुड़ी है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के वित्तीय वर्ष 2024-2025 की 4761.30 करोड़ रुपए की जीएसटी राशि ट्रांसफर की गई है।
केंद्र सरकार की तरफ से मिली इन राशियों का उपयोग प्रदेशवासियों के हित और यहां के विकास कार्यों के लिए किया जाएगा।
बीजेपी बोली- PM मोदी का छत्तीसगढ़ से अटूट रिश्ता
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ (CG News) को वर्ष 2024-2025 से संबधित 4761.30 करोड़ रुपए की संपूर्ण राशि ट्रांसफर करने पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति पूरे छत्तीसगढ़ की ओर से आभार व्यक्त किया है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फर्जी SI का भंडाफोड़: पुलिस वर्दी में वसूली करके भाग जाता था महाराष्ट्र, जानिए कैसे हत्थे चढ़ा
10 साल में छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिले 4 लाख करोड़
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा छत्तीसगढ़ के प्रति अपने आत्मीय जुड़ाव का परिचय देते रहे हैं।
इससे पहले मोदी ने पिछले 10 वर्षों में लगभग 4 लाख करोड़ रुपए की राशि छत्तीसगढ़ (CG News) को केंद्र की ओर से प्रदान की है।
देव ने कहा कि मोदी के नेतृत्त्व पर अटूट विश्वास का रिश्ता जो कायम हुआ है, वह छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।