हाइलाइट्स
-
बिलासपुर संयुक्त कलेक्टर बने डिप्टी सीएम के ओएसडी
-
जिलों का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे प्रभारी सचिव
-
प्रभारी सचिवों की रिपोर्ट पर राज्य सरकार लेगी एक्शन
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने थोकबंद जिला प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की है। इसके साथ ही राज्य शासन के आदेश में बिलासपुर के संयुक्त कलेक्टर को डिप्टी सीएम अरुण साव का ओएसडी बनाया गया है।
राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी 33 जिलों के लिए प्रभारी सचिव की नियुक्ति की गई है। आदेश जारी। pic.twitter.com/R8D3Nc4j1M
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 1, 2024
इधर प्रदेश के 33 जिलों में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई है। जहां आईएएस अफसरों को प्रभारी सचिव बनाया गया है। इसको लेकर राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है।
(CG News) राज्य शासन ने आदेश जारी किया है कि बिलासपुर में संयुक्त कलेक्टर के पद पर पदस्थ विपुल कुमार गुप्ता अब उप मुख्यमंत्री अरुण साव के ओएसडी बनाए गए हैं।
इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। इसके अलावा 33 जिलों के प्रभारी सचिवों की नियुक्ति भी की गई है। इसको लेकर भी (CG News) राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के गठन के 48 दिन बाद प्रदेश के जिलों में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव अन्वेष धृतलहरे ने गुरुवार की दोपहर को निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिलों का भ्रमण करेंगे प्रभारी
(CG News) छत्तीसगढ़ के जिन 33 जिलों में प्रभारी सचिव की नियुक्ति की गई है। इसको लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
उक्त आदेश में सभी प्रभारियों को उनकी जिम्मेदारी भी सौंप दी है। ये भी प्रभारी सचिव अपने-अपने जिलों में भ्रमण करेंगे।
भ्रमण के दौरान राज्य सरकार की योजनाओं और संबंधित जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट तैयार करेंगे।
इस रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद इसे राज्य सरकार को प्रेषित की जाएगी। राज्य सरकार उक्त रिपोर्ट पर एक्शन लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।
संबंधित खबर:Fake Currency: साड़ियों में छिपाकर ले जा रहा था 3.80 करोड़ के नकली नोट, महासमुंद पुलिस ने पकड़ा
इनको बनाया प्रभारी सचिव
बता दें कि (CG News) राज्य सरकार ने जिन अफसरों को जिला प्रभारी सचिव नियुक्त किया है, उनमें रायपुर जिले की जवाबदारी प्रमुख सचिव निहारिका को दी गई है।
इसी के साथ धमतरी जिले की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले, दुर्ग जिले की जिम्मेदारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, बिलासपुर जिले की जिम्मेदारी अपर मुख्य मनोज कुमार पिंगुआ,
(CG News) महासमुंद जिले की जिम्मेदारी सचिव शहला निगार, राजनांदगांव जिले की जिम्मेदारी सचिव कमलप्रीत सिंह, बलौदाबाजार की जिम्मेदारी सचिव परदेसी सिद्धार्थ कोमल,
कबीरधाम की जिम्मेदारी सचिव प्रसन्ना आर, जशपुर जिले की जिम्मेदारी सचिव अंबलगन पी, कोरबा जिले की जिम्मेदारी सचिव अलरमेलमंगई डी को सौंपी गई है।
इसके अलावा भी अन्य अफसरों को जिला प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।