CG News: ग्रामीणों ने बनाए पूर्ण शराबबंदी के कड़े नियम, पालन नहीं करने पर मिलेगी ये सजा

CG News: कवर्धा जिला के ग्राम पंचायत गंडई कला के ग्रामीणों ने अपने गांव में पूर्ण शराबबंदी को लेकर दृढ़ संकल्प लिया है.

CG News: ग्रामीणों ने बनाए पूर्ण शराबबंदी के कड़े नियम, पालन नहीं करने पर मिलेगी ये सजा

CG News: कवर्धा जिला के ग्राम पंचायत गंडई कला के ग्रामीणों ने अपने गांव में पूर्ण शराबबंदी को लेकर दृढ़ संकल्प लिया है. गांव में शराब, गांजा बेचते पाए जाने पर 51 हजार रुपयों का अर्थदंड देने और शराब पीते पकड़े जाने पर पांच हजार रुपए का अर्थदंड देने का प्रावधान बनाया है.

बता दें कि नियम के मुताबिक गांव में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसी बीच गांव के दो लोग शराब बेचते पकड़े गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने अर्थदंड मांगा. जिसे दोनों ने देने से मना कर दिया. जिससे नाराज ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे और दोनों ग्रामीणों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने गांव में शराब बेचने वाले पर कारवाई करने का आश्वासन दिया है.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

शराबबंदी को लेकर एक ओर जहां राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है तो वहीं कवर्धा जिला के ग्राम पंचायत गंडई कला के ग्रामीणों ने अपने गांव में पूर्ण शराबबंदी को लेकर दृढ़ संकल्प लिया है.

दो लोगों शराब बेचते पकड़े गए

नियम के मुताबिक गांव में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसी बीच गांव के दो लोगों द्वारा शराब बेचते पकड़े गए जिसके बाद ग्रामीणों ने अर्थदंड मांगा जिस पर शराब बेचने वाले शख्स ने ग्रामीणों द्वारा बनाये गए नियम को मानने से इनकार कर दिया और अभी भी खुलेआम गांव में शराब बेचने का आरोप है.

ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे

जिससे गांव का माहौल खराब होने की बाते कही जा रही है. जिससे नाराज ग्रामीण आज एसपी दफ्तर पहुंचे और शराब बेचने वाले शख्स के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग किया. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा स्वतह ही शराबबंदी करने के फैसले का स्वागत किया है और गांव में शराब बेचने वाले पर कारवाई करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें:

Gyanvapi Case: उच्चतम न्यायालय ने ज्ञानवापी समिति की याचिका बहाल की, मस्जिद प्रबंधन समिति ने SC से पिछले आदेश में सुधार की मांग की

MP Election 2023: कांग्रेस की बड़ी घोषणा, किसान कर्ज माफी रहेगी जारी, वापस होंगे किसानों पर लगे केस

MP News: CM शिवराज पहुंचे शौर्य स्मारक, करगिल युद्ध में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सिंगरौली दौरा आज

MP News: CM Shivraj ने संत रविदास समरसता यात्रा को दिखाई हरी झंडी, 55 हजार गांवों से होकर 12 अगस्त को पहुंचेगी सागर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article