CG News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह खुद को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बता रहा है। वीडियो में युवक पुलिस से फोन पर मंत्री से बात करने की जिद कर रहा है, लेकिन पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
बस स्टैंड पर शराब पीते मिले थे युवक
दरअसल, अंबिकापुर बस स्टैंड पर दो व्यक्तियों को कार में शराब पीते हुए पाया गया, जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें कार हटाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने विवाद किया और हेड कॉन्स्टेबल का बैच नोच लिया।
पुलिस उन्हें थाने ले आई और युवक और उसके साथी का मुलाहिजा कराया, जिसमें वे नशे की हालत में मिले। इस मामले (CG News) में शिकायतकर्ता हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच कर दिया गया है।
देखें वीडियो-
कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर मंत्री को घेरा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा कि, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी, आपका देवर सरकारी दारू पीकर सड़क में तमाशा मचा रहा है। आपसे बात करना चाहता है, ताकि आप मामला रफा-दफा कर दें… बात कर लीजिए मैडम और आपके रिश्तेदारों को काबू में रखें, आम जनता परेशान होती है।
हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कराने की दी थी धमकी
बताया गया कि 25 अगस्त की रात को बस स्टैंड पर एक कार खड़ी थी, जिस कारण बसों को खड़ी होने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी और कई गाड़ियां भी फंस गईं थी। पुलिस चौकी के हेड कॉन्स्टेबल देव नारायण नेताम ने कार के पास जाकर गाड़ी हटाने को कहा, तो देखा कार में बैठे दो लोग शराब पी रहे थे।
ऐसा आरोप है कि उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल को धमकी दी कि वे उन्हें सस्पेंड करा देंगे और बस्तर भेज देंगे। इस दौरान, राजू राजवाड़े ने हेड कॉन्स्टेबल का बैच नोच लिया।
हेड कॉन्स्टेबल ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
हेड कॉन्स्टेबल देव नारायण नेताम ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि राजू राजवाड़े ने उनके साथ बदसलूकी की और बैच निकालकर धमकी दी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कोतवाली थानेदार मनीष सिंह परिहार ने हेड कॉन्स्टेबल को बताया कि एसपी ने उन्हें लाइन अटैच करने का मौखिक आदेश दिया है। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि राजू राजवाड़े ने उन्हें 20 बार फोन कर धमकी दी और जयनगर थाने आने को कहा।
अब जानें एएसपी ने क्या कहा?
सरगुजा के एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल देव नारायण नेताम को लाइन अटैच नहीं किया गया है, बल्कि कुछ दिनों के लिए पुलिस लाइन भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है और हेड कॉन्स्टेबल की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। एएसपी ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच चल रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: भोपाल के MP नगर जोन-2 में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, एक मजदूर को सुरक्षित निकाला