CG News: रायपुर में आज से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन, इतने सेंटर में लगेगा कोरोना का टीका

CG News: रायपुर में आज से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन, इतने सेंटर में लगेगा कोरोना का टीकाCG News: Vaccination will start again in Raipur from today, so many centers will have corona vaccine

CG News: रायपुर में आज से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन, इतने सेंटर में लगेगा कोरोना का टीका

रायपुर। रायपुर में एक बार फिर से आज वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। स्टेट वैक्सीन स्टोर से कोरोना वैक्सीन की 65 हजार 40 डोज मिलने के बाद रायपुर प्रशासन ने राजधानी में एक बार फिर से वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर को स्टेट वैक्सीन स्टोर से कोरोना वैक्सीन की 65 हजार 40 डोज मिली है जिसमें से 50 हजार डोज कोविशील्ड और 15 हजार 40 को-वैक्सीन की डोज हैं। वहीं वैक्सीनेशन के लिए राजधानी समेत सभी जिलों में 316 टीकाकरण सेंटर बनाए गए है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से रायपुर में वैक्सीन की भारी किल्लत देखी जा रही है। वैक्सीन की कमी के कारण राजधानी के कई जिलों में वैक्सीनेशन प्रभावित हुआ है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें आई है। हालांकि अब वैक्सीन राजधानी में पहुंचने से फिर से टीकाकरण में तेजी आएगी।

प्रदेश में मिले इतने नए मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार अस्थिरता देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कभी आंकड़े डराने वाले होते हैं। तो कभी आंकड़ों में तेजी से कमी देखने को मिलने लगती है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 135 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 1002735 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटो में 50 लोग संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 1002735 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं 1906 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 13,531 मरीजों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article