CG NEWS: भ्रामक और आधारहीन खबर प्रकाशित करने पर दो पत्रकार गिरफ्तार, कांग्रेस विधायक ने की थी शिकायत

CG NEWS: भ्रामक और आधारहीन खबर प्रकाशित करने पर दो पत्रकार गिरफ्तार, कांग्रेस विधायक ने की थी शिकायतCG NEWS: Two journalists arrested for publishing misleading and baseless news, Congress MLA complained

CG NEWS: भ्रामक और आधारहीन खबर प्रकाशित करने पर दो पत्रकार गिरफ्तार, कांग्रेस विधायक ने की थी शिकायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने कांग्रेस विधायकों की शिकायत पर भ्रामक और आधारहीन खबर प्रकाशित करने के आरोप में स्थानीय वेब पोर्टल के दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की पुलिस ने रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृहस्पत सिंह और रायपुर नगर (उत्तर) क्षेत्र के विधायक कुलदीप जुनेजा की शिकायत पर सोमवार को पत्रकार मधुकर दुबे और उनके सहायक अविनाश पल्लीवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 24 तारीख को कांग्रेस विधायक सिंह ने तथा 25 तारीख को जुनेजा ने पत्रकारों के खिलाफ भ्रामक और आधारहीन खबर छापने तथा जबरन उगाही करने की कोशिश के आरोप में पुलिस में शिकायत की थी। विधायकों की शिकायत पर पुलिस ने पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों पत्रकारों को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों को मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article