CG News: आज बड़ी संख्या में डीएड-डीएलएड के छात्र करेंगे DPI का घेराव, सहायक शिक्षकों की भर्ती में अन्याय का आरोप

CG News: आज बड़ी संख्या में डीएड-डीएलएड के छात्र करेंगे DPI का घेराव, सहायक शिक्षकों की भर्ती में अन्याय का आरोप

Lucknow Fire News: लखनऊ में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 5 लोग जिंदा जले

रायपुर। CG News: नवा रायपुर में आज बड़ी संख्या में छग डीएड-डीएलएड के छात्र डीपीआई का घेराव करेंगे। “नवा रायपुर चलो“ नारे के साथ ये सभी दोपहर 1 बजे डीपीआई कार्यालय का घेराव करेंगे। डीएड और डीएलएड के छात्रों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर आज सभी छात्र विरोध प्रदर्शन करते हुए डीपीआई कार्यालय पहुंचेंगे।

इसकी कर रहे मांग

डीएड और डीएलएड छात्रों का आरोप है कि सहायक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में केवल डीएड और डीएलएड के छात्रों को प्राथमिकता दी जाए। छग डीएड–डीएलएड संघर्ष समिति के तत्वाधान में छात्रों से बड़ी से बड़ी संख्या में शामिल होने की मांग की है। समिति का कहना है कि प्राइमरी पर सिर्फ डीएड का अधिकार है। इसके लिए वे मांग करते हुए आज हुंकार भरेंगे।

CG-News

CG News, CG breaking, CG News in hindi, news in hindi, bansal news, CG D.ed-El.ed News, छग डीएड–डीएलएड संघर्ष समिति

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article