CG News: जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, मामला दर्ज

CG News: जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, मामला दर्जCG News: Three people of same family murdered in district, case registered

CG News: जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, मामला दर्ज

सरगुजा। राज्य के सरगुजा जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के लेंगा गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों मेघा राम सिरदार, उनकी पुत्रवधू कलावती सिरदार और पोता चंद्रिका सिरदार की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है।

आरोपी फरार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बीती रात अज्ञात लोगों ने सिरदार परिवार के घर हमला कर तीन सदस्यों की हत्या कर दी और फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि आज सुबह जब पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर वहां से शव बरामद किए। वहीं घटनास्थल पर फॉरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब वहां सामान बिखरा हुआ था। पुलिस चोरी के कारण हत्या समेत अन्य पहलू को भी ध्यान में रख कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article