छत्तीसगढ़ के इस चाय वाले ने लोगों को लगाया करोड़ों का चूना: 400 से अधिक लोगों से की 100 करोड़ की ठगी, ऐसे बन गया नटवरलाल

CG News: छत्तीसगढ़ के इस चायवाले ने लोगों को लगाया करोड़ों का चूना: 400 से अधिक लोगों से की 100 करोड़ की ठगी, ऐसे बन गया नटवरलाल

CG-News

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक चायवाले ने लोगों को चाय पिलाते-पिलाते करोड़ों रुपये का चुना लगा दिया। साधारण चाय विक्रेता भूनेश्वर साहू नाम के जालसाज ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 400 से अधिक लोगों से लगभग 100 करोड़ रुपये की ठगी की।

यह मामला (CG News) मंदिर हसौद क्षेत्र में सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने भूनेश्वर को उसके साथी मनोहर साहू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अब ऐसे में आप भी सतर्क हो जाइए और किसी दूसरे पर भरोसा करकेे पैसे को शेयर बाजार में लगाने का जोखिम मत उठाइये।

[caption id="" align="alignnone" width="586"]publive-image शातिर ठग भूनेश्वर साहू[/caption]

खुद को शेयर बाजार का बड़ा खिलाड़ी बताकर की ठगी

दरअसल, भूनेश्वर ने खुद को शेयर बाजार का बड़ा खिलाड़ी बताकर लोगों को आकर्षित किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि अगर वे उसके माध्यम से निवेश करेंगे, तो उन्हें दोगुना लाभ मिलेगा। शुरुआत में उसने छोटे-छोटे मुनाफे दिखाकर लोगों का भरोसा जीता और धीरे-धीरे उनसे लाखों रुपये इकट्ठा कर लिए। इसके चलते 400 से अधिक लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई गंवाई।

पैसै लने के बाद, फोन बंद और नटवरलाल गायब

ठगी का खुलासा तब हुआ जब मंदिर हसौद के कुबेर वर्मा ने पुलिस में शिकायत की। कुबेर ने बताया कि भूनेश्वर ने उसे मुनाफा दिलाने का वादा किया था और उसने 7 लाख रुपये भूनेश्वर के बताए बैंक खातों में जमा किए। जब कुबेर ने मुनाफे के बारे में पूछताछ की, तो भूनेश्वर का फोन बंद था और वह गायब हो गया, जिससे कुबेर को ठगी का एहसास हुआ।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की और पता लगाया कि भूनेश्वर और मनोहर ने मिलकर लगभग 400 लोगों से ठगी की थी। पुलिस को यह भी पता चला कि भूनेश्वर का नाम आरंग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट में भी दर्ज है। धमतरी में भूनेश्वर की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही

पुलिस ने आरोपी भूनेश्वर और मनोहर के बैंक खातों को होल्ड कर दिया है और ठगी से खरीदी गई करोड़ों की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भूनेश्वर ने बताया कि ठगी के जरिए उन्होंने करीब 100 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं और पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में यहां 680 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा: पटवारियों की मिलीभगत ने किया खेला! अब कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article